अपने जीवन में आगे क्या होने वाला है और उसकी स्थिति जानने के लिए लोग ज्योतिष विद्या का उपयोग लेते हैं। आप कौन से मूलांक से है इससे आपके जीवन के बारे में बहुत सी महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलती है। मूलांक से व्यक्ति का स्वभाव, आदतो के बारे में बहुत सी विशेष जानकारी मिल सकती है। इस लेख में हम विस्तार से बताएँगे mulank 1 वालों का स्वभाव, व्यक्तित्व और इनकी कमजोरियों के बारे में।
मूलांक 1 के लोगो के लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार होता है और शुभ तारीख 1, 4, 10, 13, 19, 22 और 28 हैं। रंगों की बात है तो पीला और रत्न इनके लिए काफी शुभ होता है।
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है, तो अंक ज्योतिष के अनुसार वो मूलांक 1 से होते हैं। मूलांक 1 सूर्य का अंक माना जाता है, जो कि बहुत ही शक्तिशाली होता है। ऐसे लोग बहुत ही ईमानदार होते हैं और उनमें नेतृत्त्व करने की बेहतरीन क्षमताएं होती हैं।
ऐसे लोगो के लिए उनका सम्मान सबसे पहले आता है। इसके साथ ही ये लोग काफी निडर, साहसी और खुद पर विश्वास रखने वाले होते हैं। ऐसे लोग किसी के अधीन काम करने की जगह खुद नेता बनना ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए इसी व्यवहार के चलते इनके बहुत से काम बिगड़ भी जाते हैं, लेकिन इनमें सबसे अच्छी आदत ये है कि यह लोग कभी भी जीवन की समस्या से घबराते नहीं और उनका सामना करते हैं।
Mulank 1 वालो की कमज़ोरियाँ –
ज्योतिष विद्या में हर मूलांक का अपना अलग महत्त्व है। ऐसे मूलांक के लोगो को रोज ब्रह्रम मुहूर्त में उठकर भगवान सूर्य नारायण को अघ्र्य अर्पित करना चाहिए। हमारे जीवन में हमारे जन्म की तारीख बहुत कुछ तय करती है इसलिए ये जरूरी है कि हम अपनी कमियों को पहचानें और उनको सुधारने की कोशिश करें।
असली रुद्राक्ष और जेमस्टोन खरीदने के लिए JYOTISH RATAN KENDRA से संपर्क करें। हमारे पास वास्तविक रुद्राक्ष और जेमस्टोन की विस्तृत रेंज है। हम अपने ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता के उत्पाद और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने पर गर्व करते हैं। हमारी अन्य सेवाओं में यंत्र और कवच, ऑनलाइन पूजा, जन्म कुंडली तैयार करना और परामर्श, वास्तु ज्योतिष, रत्न और रुद्राक्ष शामिल हैं।
इन सभी सेवाओं के लिए और अपनी कुंडली के अनुसार आपके लिए कौन सा रत्न उपयुक्त होगा, इसके बारे में जानने के लिए हमसे संपर्क करें –
>> Mob No.: +91-8527749889, 9971198835
>> WhatsApp: +91-8527749889