banner

Know All About sagittarius

TODAY HOROSCOPE

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

NAMAKSHAR :

ये, यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

 General :

सामान्य
धनु राशि चक्र की नौवीं राशि है और इसका स्वामित्व मंगल ग्रह को प्राप्त है। इस राशि में जन्मे जातक आमतौर पर आध्यात्मिक होते हैं। इन्हें व्यवस्थित ढंग से रहना बेहद पसंद होता है। अधिकतर खेल-कूद में इनकी विशेष रुचि होती है। इनका स्वभाव थोड़ा राजसी होता है। साथ ही इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है, इसलिए कभी-कभी इनकी बातों में अहंकार भी झलकने लगता है। धनु मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके व्यक्तिगत जीवन और करियर आदि के मामले में अनुकूल रहेगा। आर्थिक रूप से आपको मुश्किल दौर से गुज़रना पड़ सकता है। इस महीने के शुरुआती 15 दिन आपकी यात्रा, धन और करियर के मामले में फलदायी सिद्ध होंगे क्योंकि सूर्य नौवें भाव के स्वामी के रूप में आपके तीसरे भाव में शनि के साथ युति करेगा। जिसके परिणामस्वरूप आपको भाग्य का साथ मिलेगा। ऐसे में आपको नौकरी के सिलसिले से विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इस महीने के अंत में बुध सातवें भाव के स्वामी के रूप में तीसरे भाव में स्थित होगा। इसके फलस्वरूप आपके लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे और इस तरह की यात्रा आपको संतुष्टि प्रदान करेगी। बुध की इस स्थिति के कारण जीवन साथी के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे। मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे अपने प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करते हुए अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। साथ ही आप विदेश और आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी अच्छी कमाई करने में सक्षम होंगे।

 Finance & Wealth :

आर्थिक जीवन
आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपके लिए यह महीना लाभकारी साबित होगा क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी शनि सूर्य के साथ तीसरे भाव में मौजूद हैं। बृहस्पति आपके चौथे भाव में राशि स्वामी के रूप में स्थित है, जो धन प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही ग्यारहवें भाव में केतु की उपस्थिति आपको अच्छा धन लाभ देगी। संकेत मिल रहे हैं कि आप जो पैसा कमाएंगे, उसका कुछ हिस्सा आप धर्म-कर्म के लिए दान भी कर सकते हैं। जो लोग सट्टा बाज़ारों जैसे कि शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें इस महीने अचानक से अच्छा रिटर्न मिल सकता है क्योंकि राहु पांचवें भाव में स्थित है। आप में से कुछ जातकों को संपत्ति में निवेश करने से अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा।

 Finance & Carrier :

कैरियर और व्यापार
धनु मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, आपको अपने करियर के संबंध में अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि शनि आपके तीसरे भाव में नौवें भाव के स्वामी सूर्य के साथ स्थित होगा। मंगल का छठे भाव में स्थित होना आपके पेशेवर कार्यों में प्रगति लेकर आएगा। साथ ही 15 जनवरी 2024 तक आपके लिए प्रमोशन के भी योग बनेंगे। इसके अलावा आपको नौकरी के नए मौके मिलेंगे और ऐसे मौके आपके करियर के लिए फलदायी साबित होंगे। जो लोग आगे आने वाले समय के लिए व्यापार कर रहे हैं, उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। महीने के अंत से बुध सातवें भाव के स्वामी के रूप में आपके तीसरे भाव में स्थित होगा, जिसके फलस्वरूप आप अपने व्यवसाय प्रतिद्वंदियों को कड़ी मात देते हुए मार्केट में तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। यदि आप ट्रेडिंग और शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं तो आपको इस महीने अच्छा रिटर्न मिलने की अधिक गुंजाइश है क्योंकि राहु पांचवें भाव में और केतु ग्यारहवें भाव में मौजूद है।

 Love & Marriage Life :

प्रेम व वैवाहिक
मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, इस महीने आपको अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन के संबंध में अच्छे परिणाम हासिल होंगे। शुक्र 15 जनवरी 2024 के बाद चौथे भाव में होगा। ऐसे में जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस महीने अपना हमसफर मिल सकता है। जो पहले से शादीशुदा हैं, उन्हें अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही सूर्य नौवें भाव के स्वामी के रूप में आपके तीसरे भाव में दूसरे भाव के स्वामी शनि के साथ विराजमान है, जिसके फलस्वरूप आप अपने प्रिय या जीवनसाथी के साथ खुशी के पल साझा करेंगे। वहीं सिंगल लोगों के लिए माह के अंत विवाह के योग बनेंगे। 15 जनवरी से पहले पांचवें भाव में राहु स्थित होने के कारण आपको अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आशंका है कि अहंकार के कारण आपके रिश्ते में समस्याएं उत्पन्न होंगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो रिलेशनशिप और वैवाहिक जीवन के मामले में महीने का पहला भाग चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, इसलिए आपको धैर्य बनाए रखने और संयम से काम लेने की सलाह दी जाती है।

 Family Life :

पारिवारिक जीवन
15 जनवरी 2024 तक चौथे भाव में बृहस्पति और दूसरे भाव के स्वामी के रूप तीसरे भाव में शनि की स्थिति होने के कारण आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। लेकिन 15 जनवरी के बाद तीसरे भाव में शनि और सूर्य के साथ बुध की उपस्थिति होने से परिवारजनों के बीच कम्युनिकेशन गैप आ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि रिश्तों को लेकर सावधान रहें।

 Education :

शिक्षा
इस माह विद्यार्थियों को ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपके हाथ से कोई सुनहरा अवसर भी जा सकता है। पढ़ाई के लिए समय अभी बेहतर है। अगर आपका मन भटकने लगेगा तो नुकसान आपकी पढ़ाई का ही होगा। ऐसा करने से आप अपना सुनहरा समय भी खराब कर सकते हैं। अगर आप बहुत समय से किसी तरह के शोध में रूचि रख रहे हैं तो इस माह आपको उसको करने का भी अवसर मिलेगा। अगर आप बाहर जा कर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। आप बाहर जाकर पढ़ाई करने में कामयाब हो सकते हैं और दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।

 Health :

स्वास्थ्य जीवन
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने आपका स्वास्थ्य सामान्य से काफी अच्छा रहेगा क्योंकि शनि नौवें भाव के स्वामी सूर्य के साथ तीसरे भाव में और मंगल आपके छठे भाव में पांचवें भाव के स्वामी के रूप में विराजमान हैं। सूर्य का तीसरे भाव में मौजूद होना आपके स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होगा। लेकिन चौथे भाव में बृहस्पति की स्थिति आपकी माता जी के स्वास्थ्य के लिए अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि माता जी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें और उनका रूटीन चेकअप कराएं।

 Remedies :

उपाय
– प्रतिदिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
– प्रतिदिन 108 बार “ॐ गुरुवे नमः” का जाप करें।
– मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए हवन/यज्ञ करें।

 Video

 Get Your Personal Horoscope

     General :

    धनु भविष्यफल के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उम्मीदों से भरा साल रहने वाला है लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपकी राशि में रहकर आपको गर्म दिमाग बनाएंगे। आपको उग्रता में आकर कुछ भी बोलने और कोई भी व्यवहार या निर्णय लेने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपका न केवल व्यापार और बल्कि आपका निजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है। वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति महाराज आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे। आपके प्रेम संबंधों को सुधारेंगे। आपके भाग्य की बढ़ोतरी करेंगे और आपकी आमदनी में भी अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी। संतान से संबंधित अच्छे समाचार मिल सकते हैं या संतान हो सकती है। विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। राशिफल 2024 के अनुसार, 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में चले जाएंगे जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं और आपको इन सभी क्षेत्रों में, जिनमें बृहस्पति महाराज अच्छे परिणाम दे रहे थे, कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। शनि महाराज पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहकर आपको साहस और पराक्रम देंगे। यदि आप इस वर्ष अपने आलस्य को छोड़ देंगे तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे। राहु महाराज पूरे वर्ष आपके चौथे और केतु महाराज दशम भाव में बने रहेंगे जिससे करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और पारिवारिक संबंधों में भी रस्साकशी की स्थिति बन सकती है।

     Job, Career & Business :

    करियर-व्यवसाय

    करियर के दृष्टिकोण से देखने पर पता चलता है कि कि यह वर्ष आपकी नौकरी के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। पूरे वर्ष केतु महाराज आपके दशम भाव में रहेंगे जिससे आपको अपनी नौकरी में कुछ असहजता महसूस होगी। आपका मन बार-बार काम से हटेगा। मोहभंग होने वाली स्थिति भी हो सकती है। आपको लगेगा कि आप जहां काम कर रहे हैं, आप वहां के लिए नहीं बने हैं या आपको आपकी क्षमता के मुताबिक सही काम नहीं दिया गया है। इससे आपके मन में एक कुंठा सी जन्म ले सकती है जो आपको अपनी नौकरी से अलग करती रहेगी और आप नौकरी छोड़ सकते हैं। यह समय अप्रैल से अगस्त के बीच आ सकता है इसलिए सावधानी रखें और जब तक कोई नई नौकरी ना मिल जाए, पुरानी नौकरी छोड़ने से बचें। आपको अप्रैल से अगस्त के बीच एक नई नौकरी भी मिल सकती है। नौकरी में बदलाव करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। करियर के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको अचानक से कोई बड़ा पद लाभ मिल सकता है। इस दौरानआपके साथ काम करने वाले आपके सहकर्मी आपका साथ देंगे और उनके सहयोग की बदौलत आप अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे। उनकी बातों को महत्व दें। हालांकि अपनी सारी बातें उनसे साझा न करें फिर भी अपने लिए मदद तो मांग ही सकते हैं और वे आपकी मदद भी करेंगे जिससे आपको अपनी नौकरी में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने का मौका मिलेगा। नवंबर और दिसंबर के महीने सांत्वना देंगे।

    धनु राशि के व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। मंगल और सूर्य का प्रभाव सप्तम भाव पर होने के कारण आप अपने व्यापार में उन्नति प्राप्त कर पाएंगे और सरकारी क्षेत्र से भी आपको अपने व्यापार में सहयोग और सफलता मिल सकती है। यदि आप कोई ऐसा व्यापार करते हैं जो सरकारी क्षेत्र से संबंधित है या सरकार को आपूर्ति करने से संबंधित है तो यह वर्ष आपको शुरुआत से ही उत्तम लाभ प्रदान करेगा। इस वर्ष के दौरान अप्रैल, अगस्त और नवंबर से दिसंबर के बीच व्यापार में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए आपको सावधानी रखनी चाहिए और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए रास्तों का चयन करना चाहिए। वर्ष के मध्य में 1 जुलाई के बीच आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मेल मुलाकात हो सकती है जो आपके व्यापार की उन्नति में मददगार साबित हो सकते हैं। दिसंबर के महीने की शुरुआत में अपने पुराने बाकी कर को चुकाने के लिए सही समय होगा, नहीं तो उसके लिए आपको कर विभाग द्वारा तलब किया जा सकता है। आपके व्यापार के लिए वर्ष का मध्य उत्तम सफलता दिखा रहा है।

     Finance & Wealth :

    आर्थिक जीवन
    धनु राशिफल 2024 के अनुसार आपकी वित्तीय स्थिति का आंकलन किया जाए तो वर्ष का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल दिखाई देता है। उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियां आपके सामने होंगी। देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में बैठकर आपके एकादश भाव और आपके प्रथम भाव तथा आपके भाग्य स्थान को देखेंगे। इससे आपकी वित्तीय समस्याओं में कमी आएगी। सही निर्णय लेकर आप अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने में कोई कमी बाकी नहीं रखेंगे। हालांकि जब गुरु बृहस्पति मई की शुरुआत में आपके छठे भाव में जाएंगे, तब आपके खर्चों में तेजी आएगी जो आपकी वित्तीय स्थिति के लिए अधिक अच्छी नहीं कही जा सकती है। शनि महाराज आपके पंचम, नवम और द्वादश भाव को देखेंगे जिससे कुछ खर्चों पर ध्यान देकर आप उन्हें नियंत्रण में ला सकते हैं। आपको इस वर्ष अपनी आमदनी और अपने खर्च के बीच वित्तीय संतुलन साधना ही होगा और उसके लिए वर्ष की शुरुआत से ही प्रयास करने होंगे, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।

     Love Life :

    प्रेम जीवन

    वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहने वाली है। गुरु बृहस्पति पंचम भाव में बैठकर आपके प्रेम जीवन को संतुलित करेंगे। हालांकि आपकी राशि में बैठे मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके व्यवहार में कुछ उग्रता बढ़ाएंगे जो आपके रिश्ते में तनाव बढ़ा सकते हैं। फरवरी के अंत से अप्रैल तक का समय अच्छा रहेगा। बुध और शुक्र की कृपा से आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। शनि देव की दृष्टि आपके पंचम भाव पर रहने से प्रेम जीवन में कुछ बाधाएं भी रहेंगी लेकिन वर्ष का पूर्वार्ध अच्छा इसलिए रहेगा क्योंकि बृहस्पति वहां पर विराजमान रहेंगे अप्रैल से मई के बीच का समय बहुत ज्यादा रोमांटिक रहेगा क्योंकि उस दौरान शुक्र आपके पंचम भाव में रहेंगे। इस राशिफलके अनुसार 1 जून से 12 जुलाई के बीच आप प्यार में कुछ कर गुजरने की स्थिति में रहेंगे और अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह समय अवधि आपके प्रेम संबंध को मजबूत बनाएगी। हालांकि उसके बाद आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है, फिर सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा। आप अपने प्रियतम के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं और एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। नवंबर और दिसंबर के महीने सामान्य रहेंगे।

     Marriage Life & Child :

    विवाह एवं संतान
    विवाहित जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी। वर्ष की शुरुआत में मंगल और सूर्य आपके प्रथम भाव में रहकर सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आप और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव बढ़ सकता है। उग्रता आपके अंदर रहेगी जो आपके व्यवहार में परिलक्षित होगी और इसका असर आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। बात बात में लड़ाई करने की प्रवृत्ति से बचना हितकर होगा। उसके बाद मंगल और सूर्य आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे जिससे मार्च के मध्य तक का समय तनावपूर्ण ही रहेगा और जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। आपस में विचार-विमर्श करके आप हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं और वाद-विवाद से बच सकते हैं।

    आपकी संतान के दृष्टिकोण से देखें तो यह वर्ष पूर्वार्ध में अधिक अनुकूल रहने की संभावना बन रही है। पंचम भाव में देव गुरु बृहस्पति रहेंगे, जो उन निसंतान दंपति की मदद कर सकते हैं, जो संतान प्राप्ति की आस रखते हैं। यदि आपकी कुंडली में संतान को लेकर शुभ योग चल रहे हैं तो बृहस्पति महाराज जी का पंचम भाव में विराजमान होना वर्ष के पूर्वार्ध में 1 मई तक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आपको संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है। जो पहले से ही संतान वाले दंपत्ति हैं, उन्हें संतान का सुख मिलेगा। आपकी संतान आज्ञाकारी बनेगी। माता-पिता की बातों का पालन करेगी। उनका सुख – दुख में साथ देगी और करियर में भी तरक्की करेगी। विद्यार्थियों के रूप में भी उनकी प्रशंसा होगी। 1 मई के बाद गुरु षष्ठ भाव में जाएंगे और 1 जून से 12 जुलाई तक मंगल महाराज पंचम भाव में रहकर आपकी संतान को कुशल नेतृत्व क्षमता से युक्त बनाएंगे और वह अपने क्षेत्र में उन्नति करेंगे। आपको उनकी सेहत का विशेष रूप से अक्टूबर से दिसंबर के दौरान ध्यान रखना होगा। इस दौरान स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। उन्हें किसी तरह की चोट लग सकती है। उनकी सेहत के लिए अच्छे खान-पान पर ध्यान दें और शारीरिक चुनौतियों से बचने में सक्षम बनाएं। इससे आपको संतान संबंधित सुख प्राप्त होगा।

     Family Life :

    पारिवारिक जीवन
    वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी क्योंकि तीसरे भाव में शनि महाराज भाई-बहनों से कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति दिखाते हैं। राहु पूरे वर्ष आपके चतुर्थ भाव में और केतु पूरे वर्ष आपके दशम भाव में रहेंगे जिससे पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनती-बिगड़ती रहेंगी। आपको परिवार वालों की उपेक्षा से बचना होगा और समय-समय पर उनके लिए भी समय निकालना होगा। उनकी जरूरतों को समझना होगा। घरेलू खर्च भी करने होंगे अन्यथा स्थितियां बिगड़ सकती हैं। फरवरी का महीना और मार्च की शुरुआत कुछ तनावपूर्ण रहेगी क्योंकि मंगल और सूर्य का प्रभाव आपके दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। इससे आपकी वाणी में कड़वाहट बढ़ सकती है और कौटुंबिक मामलों में तकरार और तनाव बढ़ने के योग बनेंगे। आपको इसको संभालने के लिए प्रयास करने होंगे। उसके बाद धीरे-धीरे परिस्थितियां बदलेंगी लेकिन एक बार फिर जब 23 अप्रैल से 1 जून के बीच मंगल महाराज आपके चतुर्थ भाव में जाएंगे, जहां पर पहले से ही राहु महाराज विराजमान हैं तो यह फिर से पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ाने वाला समय होगा और इस दौरान आपकी माता जी को भी स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको उनकी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा और आवश्यक होने पर चिकित्सक से संपर्क करना होगा। उसके बाद धीरे-धीरे परिस्थितियों में सुधार आएगा। मई के बाद जब गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में चले जाएंगे, तब पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकता है इसलिए धैर्य से काम लेना आपके लिए उत्तम होगा।

     Education :

    शिक्षा

    वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए अच्छी रहेगी। देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके पंचम भाव में रहेंगे और राहु आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करेंगे। आपकी बुद्धि तेज होगी। आप ज्ञान को सहज प्राप्त करने की इच्छा रखेंगे। इसके लिए प्रयासरत रहेंगे और इसकी बदौलत आपको शिक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। शनि देव की दृष्टि भी आपके पंचम भाव पर होने से विद्या में कुछ रुकावटें भी आएंगी और आपको पढ़ाई करने में कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होता जाएगा। 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में जाएंगे और मंगल महाराज आपके पंचम भाव में आ जाएंगे जिससे आप अधिक उत्साहित होकर पढ़ाई पर ध्यान देंगे, फिर भी अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच का समय परेशानी जनक हो सकता है। उसके बाद स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। वहीं,प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को वर्ष की शुरुआत में सफलता मिल सकती है। जनवरी, मई और जून में यदि आपकी कोई परीक्षा है तो आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। शेष महीनों में आपको अधिक प्रयास के बाद ही सफलता मिल सकती है इसलिए अपनी तरफ से मेहनत को मूल मंत्र बनाकर पढ़ाई जारी रखें। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को साल की शुरुआत में सफलता मिलेगी। आपके लिए फरवरी, अप्रैल और अगस्त के महीने जबरदस्त सफलता वाले महीने होंगे और सितंबर के महीने में आपको कोई अच्छी उपलब्धि भी मिल सकती है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, शिक्षा शास्त्र से जुड़े विद्यार्थियों को इस वर्ष विशेष रुप से अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे। विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों को जून से जुलाई के बीच में अच्छी सफलता मिल सकती है।

     Health :

    स्वास्थ्य जीवन

    स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष मध्यम रहने वाला है। चतुर्थ भाव में राहु और दशम भाव में केतु की उपस्थिति आपको किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार बना सकती है जिसके प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आप मौसम में बदलाव और मौसमी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। धूम्रपान से विशेष परहेज करें नहीं तो इस वर्ष आपको समस्या हो सकती है। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति महाराज के छठे भाव में जाने से स्वास्थ्य कमजोर रहने की संभावना बनेगी। अपने पेट का भी ध्यान रखें। हल्का और सुपाच्य भोजन करें। भरपूर मात्रा में जल और तरल पदार्थों का सेवन करें जिससे आप किसी बीमारी की चपेट में आने से बच जाएं। तीसरे भाव में पूरे वर्ष शनि महाराज की उपस्थिति आपको बीमारियों से बचाने के में मुख्य भूमिका निभाएगी इसलिए अपनी दिनचर्या को सुनियोजित करें और उसी के अनुसार अपना जीवन यापन करेंगे तो सब ठीक हो जाएगा।

     Remedies :

    उपाय
    – आपको शनिवार के दिन काले तिलों का दान किसी मंदिर में करना चाहिए।
    – रविवार के दिन श्री भैरव बाबा जी की उपासना करना और उन्हें इमरती का भोग लगाना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
    – अपने मस्तक पर सदैव हल्दी या केसर का तिलक लगाएं।
    – बृहस्पतिवार का व्रत रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

     Video

     Get Your Personal Horoscope

      For Horoscope/Kundli Consultation, Please Call us or WhatsApp Us at: +91-8527749889