आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।
डी, दू, थ, झ, यं, दे, दो, चा, ची
सामान्य
मीन राशि चक्र की बारहवीं राशि है और इसका स्वामित्व बृहस्पति ग्रह को प्राप्त है। इस राशि में जन्मे जातक आमतौर पर अनुशासित और व्यापक सोच वाले होते हैं। ये अपना अच्छा-बुरा भलीभाँति जानते हैं। इनका ध्यान अधिकतर अध्यात्म की ओर रहता है। ये लोग घूमने-फिरने के भी बेहद शौकीन होते हैं।
मीन मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य, आर्थिक जीवन और करियर पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है। बारहवें भाव में सूर्य और बुध के साथ शनि स्थित होगा, जिसके कारण आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। हालांकि लग्न भाव में स्थित बृहस्पति आपको आर्थिक लाभ पहुंचाने में मददगार साबित होंगे, लेकिन साथ ही आपको खर्चों का भी सामना करना पड़ सकता है।
राहु-केतु क्रमशः दूसरे और आठवें भाव में मौजूद होंगे, जिसके प्रभावस्वरूप आपकी आय का प्रवाह प्रभावित हो सकता है। करियर की बात करें तो बारहवें भाव में शनि की स्थिति के कारण आपको कार्यस्थल पर अधिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में नौकरी में बदलाव होने या नौकरी छूटने की भी आशंका रहेगी। कुल मिलाकर, इस महीने बृहस्पति की शुभ स्थिति ही आपको राहत देने का काम करेगी।
आइए विस्तार से जानते हैं कि फरवरी का यह महीना आपके दैनिक जीवन के लिए कैसा साबित होगा और ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को किन उपायों की मदद से कम किया जा सकता है।
करियर-व्यवसाय
करियर के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने राहु-केतु क्रमशः दूसरे और आठवें भाव और शनि बारहवें भाव में स्थित होगा, जिसके कारण आपको अपने पेशेवर जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति पहले भाव में स्थित होंगे, मगर सूर्य और बुध बारहवें भाव में स्थित होंगे, जिसके कारण कार्यस्थल पर आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। साथ ही हो सकता है कि आप अपने काम समय पर पूरा न कर पाएं।
इस महीने अधिकांश ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल होने के कारण, सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं। साथ ही आपके काम को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। ऐसे में आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। जो जातक ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, इस महीने अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी।
आर्थिक जीवन
आर्थिक रूप से देखा जाए तो बारहवें भाव में बुध और शनि की स्थिति, दूसरे और आठवें भाव में राहु-केतु की स्थिति के कारण आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है। आशंका है कि आपके ज़्यादातर खर्च घर-परिवार के लिए होंगे। ऐसे में धन की बचत करने में सक्षम नहीं होंगे। जो लोग शेयर मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें पहले भाव में बृहस्पति की स्थिति और पांचवें, सातवें और नौवें भाव पर उसकी दृष्टि पड़ने के कारण अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लेकिन संभावना है कि आपको जो रिटर्न मिलेगा, वह धीरे-धीरे संभव होगा।
प्रेम व वैवाहिक
इस महीने शनि की स्थिति बारहवें भाव में और राहु-केतु की स्थिति क्रमशः दूसरे और आठवें भाव में होने के कारण, आपको अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 15 फरवरी 2023 के बाद शुक्र पहले भाव में विराजमान होगा, जिसके परिणामस्वरूप प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता संभव होगी।
आमतौर पर देखा जाए तो जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उन्हें इस महीने की 15 तारीख तक ज़्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि रिश्ते में कई समस्याएं पैदा होने की आशंका है। 15 तारीख के बाद आपकी परेशानियां कम होने लगेंगी, लेकिन आपसी समझ में कमी बनी रह सकती है।
वैवाहिक जीवन की बात करें तो 15 फरवरी 2023 तक आपको अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन 15 तारीख के बाद आपको अपने दांपत्य जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। साथ ही आपके रिश्ते में घनिष्ठता और आत्मीयता भी बढ़ेगी।
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपको अपने परिवार में मतभेद और वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शनि, राहु और केतु की स्थिति अनुकूल नहीं है। दूसरी ओर बारहवें भाव में सूर्य के साथ शनि स्थित है, जो अहंकार से संबंधित समस्याओं जन्म दे सकता है और बड़े-बुज़ुर्गों के साथ संबंध ख़राब कर सकता है। हालांकि पहले भाव में गुरु की स्थिति और पांचवें, सातवें और नौवें पर इसकी पड़ने से पारिवारिक समस्याओं में कमी आएगी। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि आपके द्वारा बोले गए कठोर शब्द परिवारजनों को भावनात्मक रूप से आहत कर सकते हैं।
शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए यह समय मेहनत भरा होगा। अगर आपने अभी कोई नया विषय चुना है, तो उसमें आप कुछ बेहतर कर दिखाएंगे। इसलिए आप बिना किसी तनाव के अपनी मेहनत पर फोकस करेंगे तो बेहतर रहेगा। इस माह आपका किसी पुराने दोस्त से वाद-विवाद हो सकता है, जिस वज़ह से कुछ मानसिक तनाव रहेगा। अगर आप किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं तो 16 दिसंबर के बाद का समय आपके लिए सकारात्मक रहेगा। अगर आप शोध में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतर रहेगा।.
स्वास्थ्य जीवन
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बृहस्पति की दृष्टि पांचवें भाव पर है और मंगल वृषभ राशि स्थित है। दूसरी ओर सूर्य, शनि और बुध की प्रतिकूल स्थिति के कारण, आप खांसी, पैरों और जोड़ों में दर्द, मानसिक तनाव और घबराहट जैसी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख़्याल रखें। हमेशा समय पर भोजन करें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन को शामिल करें।
उपाय
प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें।
शनिवार के दिन शनि देव के लिए तेल का दीपक/दीया जलाएं।
प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ गुरुवे नमः’ का जाप करें।
मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) आपके लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है, क्योंकि इस राशिफल में आपको वह सब कुछ प्राप्त होगा जो आप प्राप्त करना चाहते हैं। आप वर्ष 2023 को लेकर बहुत ज्यादा जिज्ञासा होगी कि यह वर्ष आपके जीवन में क्या कुछ लेकर आने वाला है और भविष्य कैसा दिखाई देने वाला है। क्या आपका भविष्य सुखद होगा उसमें कुछ समस्याएं होंगी? आपको जीवन के किन क्षेत्रों में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी? जीवन के कौन से क्षेत्र में जो आप को सुकून भरी नींद प्रदान करेंगे। आपको जीवन के किन क्षेत्रों में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी? यह सब कुछ जानकारी आप मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं।
करियर-व्यवसाय
वैदिक ज्योतिष पर आधारित मीन 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष मीन राशि के जातकों को अपने करियर में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी, आपको अपने कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी।आपके काम को देखते हुए आपको पदोन्नति से नवाजा जा सकता है।वर्ष की शुरुआत में सूर्य दशम भाव में बुध के साथ उपस्थित रहेंगे जिससे बुधादित्य योग बनेगा। उसके बाद आपके एकादश भाव में जाएंगे, तो जनवरी का महीना बहुत अनुकूल रहने वाला है देव गुरु बृहस्पति भी आपकी निर्णय लेने की क्षमता को अच्छा करेंगे। यह समय आपके नौकरी के लिए अनुकूल रहेगा, मई से जुलाई के बीच नौकरी छूटने या नौकरी बदलने की स्थिति आ सकती है। इसलिए थोड़ी सावधानी रखना आवश्यक होगा सितंबर से दिसंबर के बीच नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है। यदि आप कोई नई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस दौरान आपको एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। जो आपको यश और मान सम्मान भी प्रदान करेगी। विश्वास नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने की योग भी बनेंगे।
आर्थिक जीवन
मीन वित्तीय राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मीन राशि के जातकों को वित्तीय रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। वर्ष की शुरुआत तो आपके लिए बहुत अनुकूल होगी और वित्तीय संतुलन बना रहेगा। शनि और शुक्र का एकादश भाव और सूर्य और बुध का दशम भाव में होना तथा आपकी ही राशि में देव गुरु बृहस्पति का विराजमान होना, आपके वित्तीय संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लेकिन धीरे-धीरे स्थितियों में बदलाव होगा और 17 जनवरी 2023 को जब शनि आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे तब खर्चों की स्थिति उत्पन्न होने लगेगी। ऐसे में वित्तीय संतुलन बिठाना आप के लिए बड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि आपका कोई ना कोई खर्चा पूरे वर्ष पर्यंत बना ही रहेगा। वह खर्चा होगा भी महत्वपूर्ण तो आपको करना ही होगा। 22 अप्रैल के बाद बृहस्पति भी दूसरे भाव में राहु से युति करेंगे और गुरु चांडाल योग बनाने लगेंगे तो अप्रैल के अंत से लेकर अगस्त तक का समय ज्यादा परेशानी हो सकती है। इसी दौरान आपको सही और वित्तीय सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता पड़ेगी उसके बाद की स्थिति अनुकूल रहेगी।
प्रेम जीवन
मीन प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में मीन राशि के लोग अपने प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत में अनुकूलता महसूस करेंगे। शनि और शुक्र के संयुक्त प्रभाव से पंचम भाव सक्रिय रहेगा और इसलिए आप और आपकी प्रियतम के बीच की दूरियां बनेगी,एक-दूसरे को लेकर उसके पर विश्वास बढ़ेगा। अपने रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखने की पूरी कोशिश करें,इस वर्ष आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में भी सफल हो सकते हैं। 22 अप्रैल 2023 तक गुरु आपकी ही राशि में रहकर आपके पंचम सप्तम और नवम भाव को देखेंगे।इसलिए यदि आप किसी को पसंद करते हैं किसी से प्रेम करते हैं या उनसे विवाह करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी। आप उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं, और आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है। हालांकि इसके बाद परिस्थितियों में कुछ बदलाव आएगा जो आपके रिश्ते को भी तनावपूर्ण स्थितियों में ले जा सकता है। आपको 10 मई से 1 जुलाई के बीच मंगल के पंचम भाव में होने से बहुत सतर्क रहना होगा, क्योंकि यहां मंगल अपनी नीच राशि में होने के कारण आपके प्रेम संबंधों में बिखराव की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं। बेवजह की लड़ाई में झगड़े होने से एक दूसरे से मोहभंग हो सकता है।आपका रिश्ता टूट सकता है इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें,अगस्त का महीना अनुकूल रहेगा और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। वहीं सितंबर से नवंबर तक तनावपूर्ण स्थिति में रहने वाले हैं, यदि आप इस दौरान अपने रिश्ते को संभाल पाते हैं तो दिसंबर का महीना आपके रिश्ते को परिपक्व बनाएगा।
विवाह एवं संतान
मीन विवाह राशिफल 2023 के अनुसार वर्ष 2023 में वैवाहिक जीवन मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना दिखाई देती है। वर्ष की शुरुआत में शनि का एकादश भाव में सूर्य का दशम भाव में और बृहस्पति का प्रथम भाव में होना ,आपके वैवाहिक जीवन को खूबसूरत बनाएगा। आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। आपके बीच प्रेम भी रहेगा आकर्षण भी रहेगा और एक- दूसरे को समझने की इच्छा शक्ति भी होगी। आप दोनों एक दूसरे की समस्याओं को मिलकर हल करने का प्रयास करेंगे। उसका समाधान निकालने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे ,यही वास्तव में आप के रिश्ते को एक मजबूती प्रदान करेगा। लेकिन बृहस्पति के द्वितीय भाव में जाने के बाद और शनि के द्वादश भाव में होने से आप और आपके जीवनसाथी के बीच अंतरंग संबंधों में कुछ समस्या आएगी।एक- दूसरे के बीच समझदारी में कमी के कारण आपके बीच दूरी आ सकती है। यदि आप उस पर विचार नहीं करेंगे तो यह बड़ी समस्या का रूप धारण कर सकती हैं। आपको जुलाई से अक्टूबर के बीच अपने वैवाहिक जीवन में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए। किसी भी तरह के बाद विवाद से बचना चाहिए अन्यथा यह समय ज्यादा कटु हो सकता है। इसके बाद आप और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ना शुरू होगा,आप अपने रिश्ते की सच्चाई स्वीकार करेंगे। नवंबर के महीने में आप दोनों साथ मिलकर किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं ऐसा करना आपके रिश्ते को खुशियों से भर देगा।
पारिवारिक जीवन
मीन पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार मीन राशि के जातक अपने पारिवारिक जीवन में खुशी भरा समय का आनंद लेंगे। आपकी राशि में उपस्थित देव गुरु बृहस्पति आपको सभी तरफ से खुशियां प्रदान कर रहे हैं, एकादश भाव में शनि की उपस्थिति भी अनुकूल ही रहेगी। बड़े भाई- बहनों का सहयोग मिलेगा, लेकिन 17 जनवरी को शनि के द्वादश भाव में जाने से परिवार में किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं।आपका स्वयं का स्वास्थ्य भी पीड़ित रह सकता है, जिससे घर में थोड़ी सी परेशानी दिखाई देगी। 22 अप्रैल तक देव गुरु बृहस्पति सब कुछ संभाल कर रखेंगे। उसके बाद वह राहु के साथ युति करेंगे ,आपके दूसरे भाव में जहां गुरु चांडाल दोष के प्रभाव से आपके कुटुंब में समस्या प्रारंभ हो सकती है। अब निजी वाद विवाद संभव हो सकते हैं और आपके परिवार वालों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी। यह एक लंबा समय होगा इसलिए आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ना होगा और परिस्थितियों को संभालने का प्रयत्न करना होगा। 30 अक्टूबर को जब राहु मेष राशि छोड़कर आपकी राशि में प्रवेश करेंगे,तब जाकर आपको इन समस्याओं से राहत मिलेगी तब तक थोड़ा सा धैर्य रखें और परिस्थितियों को संभालें।
शिक्षा
मीन शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मीन राशि के विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अपनी शुरुआत में अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करेगा।शुक्र और बृहस्पति तथा शनि के संयुक्त प्रभाव से आप एक से ज्यादा विषयों में पारंगत होने लगेंगे, आपकी एकाग्रता बढ़ेगी। केवल पढ़ाई ही नहीं बाकी आप अन्य समसामयिक विषयों पर भी अच्छी पकड़ बना पाएंगे। यह समय आप की शिक्षा के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन अप्रैल से अगस्त और सितंबर के महीने बहुत ज्यादा तनाव देंगे।क्योंकि पारिवारिक माहौल नकारात्मकता की ओर बढ़ेगा और उसका प्रभाव आपकी शिक्षा पर भी पड़ेगा। इसलिए आपको उस दौरान विशेष रूप से अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता होगी। उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा।प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को वर्ष के प्रथम तिमाही और अंतिम तिमाही में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। शेष समय में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत से ही आप अपनी शिक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।आपको अच्छी उपलब्धि भी इस वर्ष के दौरान अगस्त से नवंबर के बीच प्राप्त हो सकती है।विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों की यह इच्छा भी इस वर्ष पूरी हो सकती है, विशेष रूप से फरवरी से मार्च अगस्त से सितंबर और नवंबर दिसंबर के महीने आप को सफल बना सकते हैं।
स्वास्थ्य जीवन
मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर ज्यादा जागरूक होकर ध्यान देना होगा। वर्ष की शुरुआत तो अनुकूल रहेगी,लेकिन द्वितीय भाव में राहु के उपस्थित रहने से आपको अपने खान-पान को असंतुलित रखने की आदत सी पड़ जाएगी। इसी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं। उसके बाद 17 जनवरी को जब शनि आपके द्वादश भाव में आएंगे और वहां से आपके दूसरे भाव को भी देखेंगे तो यह स्थिति आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक बनी रहेगी। शनि का द्वादश भाव में पूरे वर्ष पर्यंत बना रहना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं रहेगा। इसलिए आपको एक अनुशासित व्यक्ति की तरह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा। एक अच्छी दिनचर्या बनाकर उसका पालन करना होगा ,अन्यथा आप किसी बड़े रोग की चपेट में आ सकते हैं। बृहस्पति और राहु की युति सूर्य के साथ अप्रैल के महीने में दूसरे भाव में होने से ,आपको आंख में दर्द नेत्र रोग दांतों में दर्द मुंह के छाले आदि या टॉन्सिल की समस्या भी हो सकती है ।इस दौरान आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं, तो आप स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे रहेंगे।अक्टूबर के बाद जाकर आपको कुछ राहत महसूस होगी लेकिन, इस पूरे वर्ष आपको सेहत के प्रति जागरूक रहना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप किसी भी समय आप बीमार हो सकते हैं। शनि के द्वादश भाव में रहने से पैरों में दर्द चोट मोच आदि या आंखों में समस्या हो सकती है कंधों या जोड़ों में दर्द की समस्या भी परेशान कर सकती है।
उपाय
आपको बृहस्पति देव के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
बृहस्पतिवार के दिन मीठे पीले चावल बना कर भगवान को भोग लगाकर स्वयं प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें।
बृहस्पतिवार के दिन श्री राम जी की स्तुति करना विशेष लाभदायक रहेगा।
प्रत्येक बृहस्पतिवार को पीपल वृक्ष को स्पर्श किए बिना जल चढ़ाएं और केले वृक्ष को भी जल चढ़ाएं।
यदि आप के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है तो गुरुवार के दिन ब्राह्मणों और विद्यार्थियों को भोजन कराएं और दान दक्षिणा दें।
किसी विशेष समस्या से पीड़ित हैं तो बृहस्पतिवार के दिन 11 बार श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।