banner

Know All About libra

TODAY HOROSCOPE

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। कोई पौधा लगाएँ। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

NAMAKSHAR :

र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते

 General :

सामान्य
तुला राशि चक्र की सातवीं राशि है और इसका स्वामित्व शुक्र ग्रह को प्राप्त है। इस राशि में जन्मे जातक रचनात्मक होते हैं। इन्हें घूमने फिरने का ज्यादा शौक होता है। ये लोग मनोरंजन और संगीत आदि में विशेष रुचि रखते हैं। ये लोग ख़ुद से जुड़े निर्णय लेने में तेज होते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है।
तुला मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, संकेत मिल रहे हें कि इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य और आर्थिक जीवन के मामले में औसत परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही पारिवारिक जीवन भी प्रभावित रहने की आशंका है। 15 फरवरी तक शनि और बुध के साथ सूर्य की स्थिति के कारण आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपको ऋण भी लेना पड़े। छठे भाव में बृहस्पति स्थिति आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी नहीं हो सकती है क्योंकि एलर्जी और पुरानी बीमारी से पुनः ग्रस्त होने की आशंका है। छठे भाव बृहस्पति की स्थिति के कारण, आपके ऊपर कर्ज़ हो सकता है। 15 फरवरी के बाद आपको सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी। इस महीने की 15 तारीख तक पांचवें भाव में शुक्र की स्थिति, संबंधों चल रही समस्याओं से मुक्त कर सकती है।
आइए विस्तारपूर्वक जानते हैं कि फरवरी का यह महीना आपके पारिवारिक जीवन, करियर, स्वास्थ्य और प्रेम आदि के मामले में कैसा साबित होगा और ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जा सकता है।

 Job, Career & Business :

करियर-व्यवसाय
 करियर के लिहाज से आपको इस महीने शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे क्योंकि शनि पांचवें भाव में स्थित है। इसके कारण किसी काम को पूरा करने में आपको काफी समय लग सकता है। राहु और केतु की स्थिति आपके करियर में कुछ कठिन चुनौतियां लेकर आ सकती है।
15 फरवरी तक हो सकता है कि आप अपने कार्यस्थल पर एकाग्रचित्त होकर काम न कर पाएं। ऐसे में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ेगा। सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी के रूप में कुंभ राशि में पांचवें भाव में स्थित होगा, जिसके कारण आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है और साथ ही आपको नौकरी का दबाव झेलना पड़ सकता है। 15 फरवरी 2023 के बाद आपको अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी।
यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो 15 फरवरी तक आपको कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने के अंत में आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी मात देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे।

 Finance & Wealth :

आर्थिक जीवन
आर्थिक रूप से देखा जाए तो 15 तारीख तक शुक्र आपके पांचवें भाव में स्थित होगा, आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। लेकिन छठे भाव में बृहस्पति की स्थिति, पहले और सातवें भाव में राहु-केतु की स्थिति, आठवें भाव में मंगल की स्थिति और दूसरे भाव में इसकी दृष्टि पड़ने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, यहाँ तक कि आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज़ भी लेना पड़ सकता है। जो लोग शेयर मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें महीने के पहले भाग में लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
इस महीने आपके लिए बेहतर यही होगा कि नए निवेश करने से बचें क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है। हालांकि इस महीने शुक्र की स्थिति अनुकूल है, इसलिए आपको किसी भी प्रकार की बड़ी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस आपको केवल धन से जुड़े फैसले लेते समय सावधानी बरतनी होगी और खर्चों को नियंत्रित करना होगा।

 Love & Marriage Life :

प्रेम व वैवाहिक
इस महीने आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का अनुभव हो सकता है। पांचवें भाव में शुक्र की स्थिति के कारण 15 तारीख तक का समय प्रेम और विवाह के लिए अनुकूल रहेगा। पहले और सातवें घर में राहु और केतु की स्थिति और आठवें घर में मंगल स्थित होने के कारण आपके प्रेम और दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य की कमी आ सकती है। साथ ही बृहस्पति भी छठे भाव में स्थित है, जिसके प्रभावस्वरूप आपको अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो घर-परिवार में चल रही समस्याओं के कारण आपको अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग सिंगल हैं और शादी करने के इच्छुक हैं, उनके लिए 15 फरवरी से पहले का समय उचित रहेगा क्योंकि तब शुक्र अनुकूल अवस्था में विराजमान होगा।

 Family Life :

पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपको अपने परिवार में सामंजस्य की कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि छठे भाव में बृहस्पति स्थित होगा और राहु-केतु क्रमशः पहले और सातवें भाव में स्थित होंगे। इससे आपके घर में वाद-विवाद, बहस, नोक-झोंक जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि शुक्र की अनुकूल स्थिति के कारण, आप अपने परिवार में चल समस्याओं को दूर करने में सक्षम होंगे।

 Education :

शिक्षा
यह माह किसी नए रिसर्च और कोई प्रोफेशनल कोर्स के शुरु करने के लिए बेहतर रहेगा। आप मनचाहा कॉलेज़ या संस्था में अपना स्थान भी पा सकते हैं। इस माह विद्यार्थियों को अपने समय का पूरा उपयोग करते हुए काफी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इस समय भटकाव के कारण आपका समय खराब होगा और पढ़ाई में मन भी नहीं लगेगा। इससे आपका ही नुकसान होगा। इस कारण कोई अच्छा अवसर आपके हाथ से निकल जाएगा।.

 Health :

स्वास्थ्य जीवन
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो आपको इस महीने अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि सिरदर्द और आँखों से संबंधित समस्या होने की आशंका है। इस महीने की 15 तारीख तक आपकी राशि के स्वामी शुक्र अनुकूल अवस्था में होंगे, लेकिन छठे भाव बृहस्पति, पहले और सातवें भाव में राहु-केतु स्थित होने के कारण आप मानसिक तनाव और घबराहट का शिकार हो सकते हैं। इस महीने मंगल आपके आठवें भाव स्थित होगा, जिसके कारण आपको उलझन और बेचैनी हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि को शामिल करें।

 Remedies :

Upay –
दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
प्रतिदिन 41 बार “ॐ केतवे नमः” का जाप करें।
प्रतिदिन 41 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें।
मंगलवार के दिन राहु-केतु के लिए यज्ञ/हवन करें।

 Video

 Get Your Personal Horoscope

     General :

    तुला राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023) को लिखते हुए हमने यह पूरा प्रयत्न किया है, कि आपको यह पूरी तरह से पता चले कि वर्ष 2023 के दौरान तुला राशि के जातकों के जीवन में किस प्रकार की संभावनाओं का योग बनेगा। इसलिए यदि आपका जन्म तुला राशि के अंतर्गत हुआ है, तो आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों, में आपको इस वर्ष 2023 में किस तरीके के परिणाम मिलने वाले हैं।

     Job, Career & Business :

    करियर-व्यवसाय
    वैदिक ज्योतिष पर आधारित तुला 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष तुला राशि के जातकों को वर्ष की शुरुआत में आत्ममंथन की आवश्यकता पड़ेगी। आपको यह समझना होगा कि आप किन-किन क्षेत्रों में कमजोर महसूस कर रहे हैं, उन क्षेत्रों को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे। कुछ नए स्किल भी सीख सकते हैं। करियर में शुरुआत में ही कोई बदलाव आ सकता है, और जैसे ही शनि महाराज राशि परिवर्तन करके पंचम भाव में जाएंगे, यह आपके नौकरी में बदलाव लेकर आ सकते हैं। यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान आपको नई नौकरी प्राप्त हो सकती है। आपकी नौकरी जा सकती है और उसके बाद आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। यदि आप सरकारी सेवा में हैं तो इस दौरान आपका किसी बढ़िया और अच्छी जगह स्थानांतरण भी हो सकता है, जहां आपकी तनख्वाह भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी। यह बदलाव आप के भले में ही होगा। अक्टूबर – नवंबर – दिसंबर के महीने उतार-चढ़ाव लेकर आ सकते हैं। अपनी तरफ से सही निर्णय लेकर ही आप इन परेशानियों से बच पाएंगे।

     Finance & Wealth :

    आर्थिक जीवन
    तुला वित्तीय राशिफल 2023 के अनुसार तुला राशि के जातकों को इस वर्ष अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। वर्ष की शुरुआत से ही जब शनि महाराज जनवरी के महीने में पंचम भाव में आकर आपके सप्तम और एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे। यह आपकी आमदनी के लिए बहुत बढ़िया रहेगा। वित्तीय स्थिति को सुधारने में शनि की इस वर्ष महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बची-कूची कसर बृहस्पति महाराज अप्रैल में पूरी कर देंगे,‌जब वे सप्तम भाव में बैठकर आपके प्रथम भाव, तीसरे भाव और एकादश भाव को देखेंगे। इन ग्रहों की कृपा से आप की वित्तीय स्थिति में संतुलन बना रहेगा। यही आपको कोशिश करनी होगी कि यह संतुलन ना बिगड़े। हालांकि, जब राहु का गोचर आपकी छठे भाव में अक्टूबर के अंत में होगा, तब से आप के खर्चों में आशातीत बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे। उस दौरान विशेष रूप से आपको ध्यान देना होगा, नहीं तो आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। वित्तीय मामलों में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। कुछ वित्तीय जोखिम लेना चाहें तो उसके लिए वर्ष के अंतिम महीने अच्छे रहेंगे ।

     Love & Women :

    प्रेम जीवन
    तुला प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में तुला राशि के लोग प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी लेकिन आपके प्यार की परीक्षा भी होगी। वर्ष की शुरुआत में शनि और शुक्र आप के चौथे भाव में होंगे लेकिन 17 जनवरी को शनि आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे और शुक्र भी 22 जनवरी को पंचम भाव में आ जाएंगे। इस दौरान आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। इसके बाद शुक्र का गोचर अन्य राशियों में होता हुआ आपको अच्छे और बुरे प्रभाव प्रदान करेगा। लेकिन शनि के पंचम भाव में बने रहने से आपको अपने रिश्ते में वफादारी रखनी होगी, नहीं तो आपका रिश्ता बहुत बुरी स्थिति में आ सकता है। 22 अप्रैल को बृहस्पति के सप्तम भाव में जाने से आपके प्रेम विवाह के योग भी बन सकते हैं। यह वर्ष आपका विवाह करा सकता है। तुला राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023) के अनुसार जनवरी-फरवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर तथा दिसंबर के महीने प्रेम संबंधों में मजबूती लेकर आएंगे। एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा। आपका प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता खुशियों से महक उठेगा।

     Marriage Life & Child :

    विवाह एवं संतान
    तुला राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023) के अनुसार आपकी संतान के लिए यह वर्ष कुछ चुनौतियां प्रस्तुत करेगा। शनि महाराज की पंचम भाव में उपस्थिति आपकी संतान से लगातार मेहनत कराएगी। उनके ऊपर उनकी पढ़ाई का और यदि में जॉब करते हैं या बिजनेस करते हैं तो उनके काम का काफी प्रेशर रहेगा। लेकिन यही काम का प्रेशर व यही पढ़ाई का प्रेशर उन्हें अपने क्षेत्र में सफलता दिलाएगा क्योंकि उनकी मेहनत उन पर मेहरबान होगी। वह एक अनुशासित और मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे। आपकी संतान को वर्ष की शुरुआत में कुछ शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसलिए उनका थोड़ा सा ध्यान रखें। उसके बाद धीरे-धीरे परिस्थितियों में सुधार आना शुरू हो जाएगा और उनकी चुनौतियों में कमी आएगी। वे अपनी तरफ से भी पूर्ण प्रयत्न करेंगे कि स्वयं को सुदृढ़ बना सकें। नवंबर और दिसंबर के महीने उनके लिए विशेष सफलता दायक महीने साबित होंगे और उनकी काबिलियत उन्हें उत्तम प्रतिफल प्रदान करेगी।

     Family Life :

    पारिवारिक जीवन
    तुला पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शुरुआत में कुछ तनाव लेकर आएगा। लेकिन उसके बाद जब शनि महाराज का गोचर पंचम भाव में हो जाएगा तो चुनौतियों में कमी आएगी। बृहस्पति महाराज की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर होने से कुटुंब के लोगों के बीच प्रेम और प्रगाढ़ता बनी रहेगी। जो छोटी-मोटी समस्याएं या वाद-विवाद चल रहे थे, उनमें भी कमी आएगी। आप को विशेष रूप से मई से जुलाई के बीच सावधानी रखनी होगी। क्योंकि इस दौरान पारिवारिक जीवन में खास बदलाव देखने को मिलेगा। आपसी झगड़े,‌ कलह, आदि की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान आपके पिताजी की सेहत में भी बड़ी गिरावट आ सकती है। इसलिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधानी रखना भी आवश्यक होगा। आप अगस्त से अक्टूबर के बीच जरूरी पारिवारिक खर्चे भी करेंगे और घर की जरूरतों और जिम्मेदारियों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। जिससे आपकी घर के प्रति जवाबदेही बनी रहेगी। हालांकि इसका आपको अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा और परिवार वालों की नजर में आप का सम्मान बढ़ेगा। वह आप को महत्व देंगे। वर्ष की शुरुआत में भाई बहनों से तनाव हो सकता है लेकिन मई से स्थितियां अच्छी होंगी और उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा।

     Education :

    शिक्षा
    तुला शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए बहुत मेहनत से भरा समय रहने वाला है। शनि महाराज आप की कड़ी परीक्षा लेंगे और आप को कड़ी चुनौती भी देंगे। यदि आप अपनी तरफ से आलस का पीछा नहीं छोड़ेंगे। आपको पढ़ाई में पिछड़ने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। शनिदेव यह शिक्षा देते हैं कि आपको अनुशासित होकर एक अच्छा टाइम टेबल बनाना चाहिए। उसका पालन करते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करते रहना चाहिए। आपकी एकाग्रता बार-बार भंग होगी क्योंकि आप का मन पढ़ाई में कम लगेगा। लेकिन आपको यही कोशिश करनी होगी कि वह वापस लौट कर आए क्योंकि आपकी एकाग्रता आपके लिए बहुत जरूरी होगी। हालांकि वर्ष के मध्य में अप्रैल से स्थितियां सुधरनी शुरू होंगी और तब आपका मन धीरे-धीरे पढ़ाई की ओर झुकने लगेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस वर्ष अच्छी सफलता मिल सकती है। अपनी ओर से पूरी कोशिश जारी रखें। फरवरी से अप्रैल और उसके बाद अगस्त से अक्टूबर के बीच आपको अच्छी सफलता के योग बनेंगे। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी लेकिन जनवरी – फरवरी और अप्रैल के महीनों में थोड़ा सा सतर्क रहना होगा। इसके बाद नवंबर और दिसंबर के महीने भी कुछ चुनौतियां प्रस्तुत कर सकते हैं। इसलिए अपनी पढ़ाई से विमुख ना हों और पूरा ध्यान दें। बाहर जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो उसके लिए जुलाई से अक्टूबर के बीच का समय उत्तम रहेगा। इस दौरान किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे और आप बाहर जाकर पढ़ने में कामयाब हो सकते हैं।

     Health :

    स्वास्थ्य जीवन
    तुला राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023) के अनुसार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर होगी। बृहस्पति आप के छठे भाव में और मंगल वक्री होकर अष्टम भाव में मौजूद रहेंगे। चौथे भाव में बैठे शनि महाराज अपनी तीसरी दृष्टि से आप के छठे भाव को देखेंगे और बीमारी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस दौरान आपको पूरी सतर्कता बरतनी होगी, अन्यथा आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, जो दीर्घकालीन बीमारी का रूप ले सकती है। यदि कोई समस्या इस दौरान आपके सामने आती है तो डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं, और आवश्यक जांच भी कराएं ताकि समय रहते समस्या का पता चल सके। अप्रैल के महीने में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद बनेगी। उसके बाद मई से जून के बीच फिर से सेहत बिगड़ सकती है इसलिए आपको ध्यान देना ही होगा। अगस्त के बाद से धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार आना शुरू होगा और आप अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा संजीदा हो जाएंगे। इसी के साथ आप अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यही सोच आपको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगी और आप पुरानी बीमारियों से धीरे-धीरे बरी हो जाएंगे। जैसे ही नवंबर का महीना आएगा, आप अचानक से काफी राहत महसूस करेंगे और स्वास्थ्य में मजबूती आएगी।

     Remedies :

    आपको शुक्रवार के दिन व्रत रखना चाहिए।
    शुक्रवार से शुरू करके प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
    प्रतिदिन शुक्र देव जी के बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
    शुक्रवार के दिन मंदिर की महिला पुजारिन को श्रृंगार की सामग्री भेंट करें।
    आपको उत्तम गुणवत्ता वाला हीरा या ओपल रत्न धारण करना बहुत लाभदायक रहेगा। इस रत्न को आप अनामिका अंगुली में शुक्ल पक्ष के दौरान शुक्रवार के दिन धारण कर सकते हैं।
    यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहे हैं या बीमार हैं तो आपके लिए श्री गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक रहेगा।

     Video

     Get Your Personal Horoscope

      For Horoscope/Kundli Consultation, Please Call us or WhatsApp Us at: +91-8527749889