banner

Know All About leo

TODAY HOROSCOPE

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

NAMAKSHAR :

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

 General :

सामान्य
सिंह राशि चक्र की पाँचवीं राशि है और इसका स्वामित्व सूर्य देव को प्राप्त है। इस राशि जन्मे जातक निर्णय लेने में काफ़ी तेज होते हैं। साथ ही अपने काम को लेकर दृढ़ और प्रतिबद्ध होते हैं। हालांकि इनमें थोड़ा-बहुत अहंकार भी होता है, मगर ये लोग अपने सिद्धांतों के अनुसार कार्य करना पसंद करते हैं।
सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना बहुत अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है क्योंकि ग्रहों की चाल एवं स्थिति अनुकूल नहीं है। इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य और आर्थिक जीवन को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता होगी। साथ ही नौकरी में भी दबाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सातवें भाव में शनि मौजूद है। केतु तीसरे घर में स्थित है, जिसके परिणामस्वरूप आप इस महीने किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और आपका रुचि आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगी। महीने के पहले भाग में बृहस्पति आठवें भाव में और राहु नौवें भाव में स्थित होगा, जिसके कारण आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं।

 Job, Career & Business :

करियर-व्यवसाय
करियर के लिहाज से देखा जाए तो आपके लिए यह महीना औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि सातवें भाव में शनि स्थित है। साथ ही आठवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के कारण, आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इन दोनों ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति नौकरी में मिलने वाले लाभ को कम सकती है। यह भी हो सकता है कि आप खूब मेहनत करें और आपके काम को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए। आपके काम में देरी हो सकती है। हालांकि महीने का दूसरा भाग आपके करियर के लिए फलदायी साबित होगा।

जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, हो सकता है कि उन्हें अपनी उम्मीद के मुताबिक लाभ न प्राप्त हो क्योंकि बृहस्पति आठवें भाव में स्थित है। साथ ही बुध की स्थिति भी अनुकूल नहीं है, जिसके कारण आपको मंदी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी ऐसे अनुभवी व्यवसायी से सलाह लें, जो चीज़ों को भली-भांति समझता हो।

 Finance & Wealth :

आर्थिक जीवन
आर्थिक रूप से देखा जाए तो सातवें भाव में शनि और आठवें भाव में गुरु की स्थिति के कारण, आपकी आय का प्रवाह बाधित हो सकता है। साथ ही आपके खर्च बढ़ सकते हैं। ऐसे में धन की बचत कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा। आपकी राशि के स्वामी सूर्य सातवें भाव में शनि के साथ स्थित होंगे, जिसके कारण आशंका है कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे। इसके अलावा आपको अपने दोस्तों से भी परेशानी या बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि दोस्तों से उधार लेते या देते समय सावधानी बरतें क्योंकि धन हानि होने की आशंका है। महीने के अंत में आपके लिए विरासत के माध्यम से धन लाभ होने के योग बनेंगे।

 Love & Marriage Life :

प्रेम व वैवाहिक
यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो महीने के शुरुआती दिनों में प्रिय के साथ वाद-विवाद या बहस होने की आशंका है क्योंकि सातवें भाव में शनि और आठवें भाव में बृहस्पति स्थित है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि वाणी पर नियंत्रण रखें और तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें। इससे आपके रिश्ते में सुधार होने की संभावना है। जो लोग सिंगल है और शादी करना चाहते हैं, उनके लिए महीने का दूसरा भाग उचित रहेगा क्योंकि पहला भाग प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन के लिए अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। जो लोग पहले से ही शादीशुदा हैं, उन्हें अपने वैवाहिक जीवन में कम खुशी महसूस हो सकती है।

 Family Life :

पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन के लिहाज से महीने का पहला भाग उतार-चढ़ाव से भरा रहने की आशंका है क्योंकि सातवें भाव में शनि और आठवें भाव में बृहस्पति की स्थिति आपके परिवार में कुछ विवाद पैदा कर सकती है। साथ ही आपकी राशि के स्वामी सूर्य सातवें भाव में शनि के साथ स्थित होंगे, जिसके कारण आपके परिवार का माहौल ख़राब हो सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि खुद को शांत रखें और बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने की कोशिश करें। 15 तारीख के बाद आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपके पारिवारिक जीवन में खुशियाँ संभव होंगी।

 Education :

शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए यह महीना मेहनत भरा रहेगा, लेकिन आपका ध्यान बाहरी चीज़ों में अधिक भटक सकता है और अगर आप किसी प्रतियोगिता में जा रहे हैं तो अति आत्मविश्वास से दूर ही रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। इस माह किसी भी तरह का आलस और कंफ्यूज़न होने से आपका ही नुकसान होगा। इस माह आप बेवज़ह के खर्चों से बचें। दोस्तों की वज़ह से समय खराब होगा और खर्चे भी होंगे। उससे बाहर आएं। यह माह किसी नए रिसर्च के लिए बेहतर रहेगा और आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा, जो आप बहुत समय से चाह भी रहे थे।

 Health :

स्वास्थ्य जीवन
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो 15 जनवरी तक सातवें भाव में शनि की उपस्थिति के कारण, आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कि अपच, पैरों में दर्द, नींद न आना, आँखों में संक्रमण आदि का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि प्रतिदिन योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें। 15 जनवरी के बाद तीसरे भाव में केतु की स्थिति, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी और आप ख़ुद को स्वस्थ महसूस करेंगे।

 Remedies :

उपाय
– प्रतिदिन सुबह सूर्य देव की पूजा करें।
– प्रतिदिन 108 बार “ॐ भास्कराय नमः” का जाप करें।
– रविवार के दिन सूर्य देव के लिए हवन/यज्ञ करें।

 Video

 Get Your Personal Horoscope

     General :

    यह साल सिंह जातकों के लिए अनुकूलता लेकर आने वाला है। पूरे वर्ष शनि महाराज आपके सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाएंगे और आपके जीवन साथी के व्यक्तित्व में सुधार होगा। वह मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे। इसके अतिरिक्त आपके व्यापार में भी स्थाई वृद्धि होने के योग बनेंगे। आप चाहें तो व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं। लंबी – लंबी यात्राएं इस वर्ष आपको करने का मौका मिलेगा। विदेश जाने के मौके भी मिल सकते हैं। बृहस्पति महाराज वर्ष की शुरुआत में नवम भाव में रहकर आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और घर पर ही कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आपके पिताजी से आपके संबंध सुधरेंगे। उसके बाद 1 मई को देव गुरु बृहस्पति दशम भाव में जाकर परिवार और काम के बीच स्थितियों को सुधारेंगे। राहु महाराज के पूरे साल अष्टम भाव में बने रहने से आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा।

     Job, Career & Business :

    करियर-व्यवसाय

    करियर के मोर्चे पर वर्ष की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी। दशम भाव से दशम भाव यानी कि सप्तम भाव में दिग्बली शनि महाराज पूरे वर्ष पर्यंत बने रहेंगे, जो आपको आपके करियर में सफलता देंगे। आपको अपनी नौकरी में मजबूती प्रदान करेंगे। आप खूब मेहनत करेंगे और इसका आपको अच्छा परिणाम भी मिलेगा। बुध और शुक्र का वर्ष की शुरुआत में आपके दशम भाव पर प्रभाव आपको और भी ज्यादा स्पष्ट तरीके से अपनी नौकरी में जमने का मौका देगा। सिंह भविष्यफलके अनुसार देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके नवम भाव में रहकर नौकरी में बदलाव और ट्रांसफर के योग बनाते रहेंगे। यदि आप किसी सरकारी सेवा में लगे हैं तो वर्ष के शुरुआती दो महीनों के दौरान आपका तबादला होने के योग बन सकते हैं। इस दौरान मंगल महाराज 1 जून से 12 जुलाई तक आपके नवम भाव में और उसके बाद 26 अगस्त तक आपके दशम भाव में रहेंगे। यह मंगल की स्थिति आपको नौकरी में बदलाव के बाद एक अच्छी नौकरी प्रदान कर सकती है। 31 जुलाई से 25 अगस्त के बीच का समय थोड़ा तनावपूर्ण रहने की संभावना है इसलिए इस दौरान अपनी नौकरी में मेहनत करते रहें। उसके बाद अक्टूबर से नवंबर का समय बहुत बढ़िया रहेगा। इस दौरान आपकी नौकरी में अच्छी स्थितियां बनेंगी और वर्ष के अंतिम महीने में एक बार फिर नौकरी में बदलाव संभव होगा इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस पूरे वर्ष आप अपनी नौकरी में अच्छी स्थिति प्राप्त करेंगे और नौकरी बदलने में भी कामयाब हो सकते हैं।

    यह वर्ष आपके व्यापार के लिए बहुत अच्छा वर्ष रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं। सप्तम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष सप्तम भाव में रहकर आप के दीर्घकालीन लाभ के योग बनेंगे। आपका व्यापार में विस्तार भी होगा लेकिन धीरे-धीरे। शनि महाराज जो कुछ भी देंगे, आराम से देंगे, धीरे-धीरे देंगे लेकिन पक्का काम देंगे। आपके व्यापार में वर्ष के साथ-साथ उन्नति होती जाएगी, जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आपका व्यापार भी उन्नति पकड़ता जाएगा। हालांकि आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होने से आपको सावधानी रखनी चाहिए। वर्ष का पूर्वार्ध कुछ कमजोर रह सकता है क्योंकि मंगल का और सूर्य का गोचर आपके छठे सातवें और आठवें भाव से होकर गुजरेगा। इस दौरान व्यावसायिक साझेदार से भी संबंध बिगड़ सकते हैं लेकिन अगर आप इस समय में समस्याओं को साधने में कामयाब रहते हैं तो इसके बाद वर्ष पर्यंत आपका व्यापार उन्नति करेगा। विशेष तौर पर जुलाई से अक्टूबर के बीच आपको अपने व्यापार में विशेष उन्नति हासिल होगी और कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ आपका व्यापार उन्नति करेगा।

     Finance & Wealth :

    आर्थिक जीवन
    आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। राहु महाराज आपके आठवें भाव में पूरे वर्ष विराजमान रहेंगे जिसके परिणाम स्वरूप खर्चों में तेजी बनी रहेगी। आप चाहें या ना चाहें, आप को खर्च तो करने ही होंगे। वर्ष की शुरुआत में 1 मई तक देव गुरु बृहस्पति नवम भाव में बैठेंगे जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे लेकिन बृहस्पति के ऊपर शनि की दृष्टि भी होगी। इसके परिणाम स्वरूप वर्ष के पूर्वार्ध में आप तीर्थाटन पर भी जा सकते हैं और लंबी यात्राएं करेंगे। यात्राएं व्यापार के लिए तो लाभदायक होंगी और व्यापार में नए नए अनुबंध हो सकते हैं जो आपको व्यापार में लाभ प्रदान कर सकते हैं लेकिन यात्राओं पर विशेष धन खर्च होने के योग भी बनेंगे। इस पर आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। आपको वर्ष के पूर्वार्ध में ज्यादा सतर्कता से चलना होगा क्योंकि मार्च से जून के बीच किसी भी तरह का निवेश करने से बचें क्योंकि इस दौरान किया गया निवेश आपको लाभ के स्थान पर हानि प्रदान कर सकता है और आप परेशानियों में घिर सकते हैं। इस दौरान संभल कर चलेंगे तो वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है और उसमें आपको अच्छा धन कमाने का और उसे जोड़ने का मौका मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी इजाफा हो सकता है। नौकरी करने वाले जातकों को अपनी नौकरी में बदलाव से अच्छी तनख्वाह प्राप्त हो सकती है जिससे धन लाभ होगा।

     Love Life :

    प्रेम जीवन
    इस वर्ष में सिंह राशि के जातकों के प्रेम संबंधों की शुरुआत कुछ परेशानी जनक रह सकती है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल जैसे गर्म प्रवृत्ति वाले ग्रह आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे लेकिन देव गुरु बृहस्पति नवम भाव में बैठकर आपके पांचवें भाव को देखेंगे जिससे भले ही कितनी चुनौतियां क्यों ना आ जाएं, आपका प्रेम संबंध चलता रहेगा इसलिए आपको थोड़ा सा शांति जनक व्यवहार करना चाहिए और एक दूसरे को पर्याप्त समय देना चाहिए जिससे आप दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो सकें और आप आपसी विचार विमर्श के द्वारा अपने रिश्ते को मजबूती दे सकें। फरवरी और मार्च के महीने अनुकूलता लेकर आएंगे। सिंह भविष्यफलके अनुसार शुक्र और बुध के प्रभाव से रिश्ते में रोमांस भी बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा। यह आपके रिश्ते को और भी ज्यादा परिपक्व बनाएगा। अगस्त से लेकर सितंबर के महीने के दौरान आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि इस दौरान आप और आपके प्रियतम के बीच कुछ समस्याएं आ जाएंगी और परिवार वालों का दबाव भी आपके रिश्ते पर हो सकता है। इसके लिए थोड़ी सी सतर्कता रखते हुए अपने प्रियतम को अपने दिल की सारी बातें कहें और उनका साथ दें। यह राशिफलबताता है कि सितंबर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप और आपके प्रियतम अपने प्रेम संबंधों का भरपूर लुत्फ उठाएंगे और अपने रिश्ते में आगे बढ़ते हुए इसे कोई नाम देने की कोशिश करेंगे।

     Marriage Life & Child :

    विवाह एवं संतान
    सिंह भविष्यफलके अनुसार विवाहित जातकों की बात करें तो इस पूरे वर्ष आपके सप्तम भाव में शनि महाराज अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे। इससे यह होगा कि जीवन साथी अपने विचारों में दृढ़ होंगे। जो वह करेंगे उसे पूरी तरह से मजबूती से करने की कोशिश करेंगे। हालांकि अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति ससुराल से कुछ सहयोग भी प्रदान करेगी लेकिन कई मामलों में ससुराल पक्ष के लोग जो कहेंगे, उसे पूरा नहीं करेंगे जो आपको बुरा लग सकता है। आपको विशेष तौर पर फरवरी से जून के बीच सावधानियां रखने के लिए सतर्क करता है क्योंकि इस दौरान मंगल का गोचर आपके सप्तम और अष्टम भाव में होगा जहां पर क्रमशः शनि और राहु पहले से ही विराजमान होंगे। इस कारण जीवन साथी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं। इसके साथ ही आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव बढ़ सकता है और आपके ससुराल पक्ष से संबंध भी खटास से भरे हो सकते हैं।

    यदि आपकी‌ संतान के लिए बात करें, तो यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो वर्ष का पूर्वार्ध इसके लिए उत्तम है क्योंकि देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके नवम भाव में रहेंगे और वहां से आप के प्रथम भाव और आपके पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आपको एक आज्ञाकारी और अच्छी संतान की प्राप्ति होने के प्रबल योग बनेंगे और इससे आपके जीवन में खुशियों का समावेश होगा। दूसरी तरफ यदि आप पहले से ही संतान वाले हैं तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रहेगी। इस अवधि मेंसूर्य और मंगल की पंचम भाव में उपस्थिति होने के कारण आपकी संतान के स्वभाव में उग्रता रहेगी। उनको साधना थोड़ा मुश्किल होगा।

     Family Life :

    पारिवारिक जीवन
    सिंह राशिफल 2024 के अनुसार वर्ष की शुरुआत मिश्रित रहने वाली है। जहां एक तरफ केतु महाराज आपके दूसरे भाव में रहकर कौटुंबिक समस्याओं को जन्म देंगे और आपसी सामंजस्य का अभाव दिखाई दे सकता है तो वहीं दूसरी तरफ शुक्र और बुध आपके चतुर्थ भाव में रहकर पारिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी करेंगे। परिवार का सहयोग आपको प्राप्त होगा। घर में सुख शांति रहेगी। घर की सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर में खुशी का माहौल रहेगा। वर्ष के मध्य में 1 मई को देव गुरु बृहस्पति आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे और वहां से आपके द्वितीय भाव और आपके चतुर्थ भाव को विशेष दृष्टि से देखने के कारण आपके पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का समावेश होगा। वहीं, वर्ष के पूर्वाद्ध में भाई बहनों से संतुलित और अच्छे संबंध स्थापित होंगे तो वर्ष के उत्तरार्ध में माता-पिता से आपके संबंध अनुकूल होंगे। यह वर्ष आपको परिवार का पूरा सहयोग प्रदान करेगा और पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाएगा। लेकिन, मार्च से जून के बीच अपने पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान उनके बीमार पड़ने की संभावनाएं बन सकती हैं।

     Education :

    शिक्षा
    वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए कुछ कमजोर रहेगी। हालांकि ग्रहों की चाल बताती है कि आप पढ़ाई की ओर उन्मुख रहेंगे और अपनी ओर से प्रयास करते रहेंगे। बुध और शुक्र के चतुर्थ भाव में होने से व नवम भाव में बृहस्पति के होने से शिक्षा में आपकी रुचि सहज रूप से बनी रहेगी और इसकी बानगी आपको वर्ष की शुरुआत में ही देखने को मिलेगी क्योंकि आप अपनी पढ़ाई के लिए तत्पर नजर आएंगे लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल के पंचम भाव में होने और शनि के चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालने के कारण बीच-बीच में कुछ व्यवधान भी आएंगे‌ और आपकी एकाग्रता को भंग करेंगे जिससे शिक्षा में कुछ समस्या हो सकती है। हालांकि ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में होने से अप्रैल के बाद से स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी और आप अच्छे तरीके से पढ़ाई कर पाने में सक्षम भी होंगे।

     Health :

    स्वास्थ्य जीवन

    वर्ष की शुरुआत स्वास्थ्य के मोर्चे पर कुछ कमजोर हो सकती है। पंचम भाव में सूर्य और मंगल के सप्तम भाव में शनि के और आठवें भाव में राहु के उपस्थित होने के कारण स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए। यह वर्ष आपको शारीरिक समस्याएं दे सकता है। राहु के कारण आपको अचानक से होने वाली समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जो अचानक से आएंगी और अचानक से चली जाएंगी लेकिन कुछ समय के लिए आपको परेशानियां महसूस हो सकती हैं। साथ ही,वर्ष का पूर्वार्द्ध स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ज्यादा कमजोर रहेगा। इस दौरान आपको रक्त संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त पेट की समस्या, बुखार और सिरदर्द जैसी समस्याएं बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं, उनसे सावधान रहें। इस वर्ष आपको अपनी दिनचर्या में विशेष बदलाव की आवश्यकता होगी। यदि आप अनुशासित होकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे तो बहुत सारी शारीरिक व्याधियों की चपेट में आने से बच सकते हैं और राहु और केतु की स्थितियां बताती हैं कि अपने भोजन और खानपान को विशेष ध्यान देकर आप समस्याओं से बहुत हद तक बचने में कामयाब हो सकते हैं।

     Remedies :

    – आपको रविवार के दिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
    – प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें।
    – शनिवार के दिन छाया दान करना आपके लिए हितकारी रहेगा।
    – राहु की अनुकूलता पाने के लिए बुधवार के दिन शाम के समय में किसी मंदिर में काले तिलों का दान करें।

     Video

     Get Your Personal Horoscope

      For Horoscope/Kundli Consultation, Please Call us or WhatsApp Us at: +91-8527749889