banner

Know All About gemini

TODAY HOROSCOPE

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

NAMAKSHAR :

का, की, कू, घ, ड़, च, के, को, ह

 General :

सामान्य
मिथुन राशि चक्र की तीसरी राशि है, जिसका स्वामित्व बुध ग्रह को प्राप्त है। इस राशि में जन्मे जातक अत्यधिक बुद्धिमान और रचनात्मक होते हैं। इन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है। शेयर मार्केट आदि में भी इनकी विशेष रुचि होती है। स्वभाव की बात करें तो ये लोग काफ़ी चंचल होते हैं और अपने फैसले बार-बार बदलते रहते हैं।
मिथुन राशिफल 2024 के अनुसार, आपको इस महीने मिले-जुले फल प्राप्त होंगे। दसवें भाव में बृहस्पति और नौवें भाव में शनि स्थित होने से, आपको अपने करियर, आर्थिक मामलों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने मंगल की स्थिति भी प्रतिकूल रहेगी, जिसका नकारात्मक असर आपके रिश्तों में देखने को मिल सकता है। साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि गले में गंभीर संक्रमण होने की आशंका है।
आइए देखते हैं मिथुन मासिक राशिफल 2024 और जानते हैं कि जनवरी का महीना आपके परिवार, करियर, स्वास्थ्य और प्रेम आदि के लिए कैसा रहने वाला है।

 Job, Career & Business :

करियर-व्यवसाय
करियर के लिहाज से देखें तो ग्यारहवें भाव में राहु की उपस्थिति के कारण आपको अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। साथ ही बोनस और प्रोत्साहन (इंसेंटिव) के रूप में आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है। बृहस्पति आपके दसवें भाव में स्थित होंगे, जिसके कारण हो सकता है कि आपको अपने करियर में बाधाओं का सामना करना पड़े। ऐसे में आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि ध्यानपूर्वक काम करें और अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों का विश्वास जीतने की कोशिश करें। जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें इस महीने लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ेगा। दसवें भाव में बृहस्पति की स्थिति के कारण आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको रणनीतिक रूप से योजना बनाने की आवश्यकता होगी। आधा महीना बीतने के बाद, आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी।

 Finance & Wealth :

आर्थिक जीवन
आर्थिक रूप से देखा जाए तो 15 तारीख़ से पहले आपके ख़र्च अधिक हो सकते हैं क्योंकि मंगल की स्थिति अनुकूल नहीं है। इसके कारण व्यवसायी लोगों के लिए भी नुकसान होने की आशंका रहेगी। ऐसे में आपको बहुत समझदारी के साथ योजना बनाने की आवश्यकता होगी। अब 15 जनवरी के बाद की बात की जाए तो सूर्य, बुध और शुक्र की अनुकूल स्थिति के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ धन लाभ होने के योग बनेंगे। इसके अलावा राहु की अनुकूल स्थिति आपकी आय के स्रोतों में इज़ाफ़ा कर सकती है।

 Love & Marriage Life :

प्रेम व वैवाहिक जीवन
प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपको महीने के दूसरे भाग यानी कि 15 जनवरी 2024 के बाद अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे क्योंकि शुक्र और बुध अनुकूल अवस्था में विराजमान होंगे। ऐसे में जो लोग विवाह करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए 15 तारीख़ के बाद का समय उचित रहेगा। जो लोग पहले से ही शादीशुदा हैं, उन्हें अपने दांपत्य जीवन में घनिष्ठता और आत्मीयता देखने को मिलेगी। जनवरी की शुरुआत से लेकर 15 तारीख़ तक की बात करें तो आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन में वाद-विवाद होने की आशंका है क्योंकि मंगल की स्थिति आपके रिश्ते के लिए बहुत अधिक अनुकूल नहीं हो सकती है। हालांकि बृहस्पति और राहु की अनुकूल स्थिति के कारण, आप अपने रिश्ते में आने वाली सभी समस्याओं को हल करने में सक्षम होंगे।

 Family Life :

पारिवारिक जीवन
जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, आपके लिए महीने का दूसरा भाग ज़्यादा अनुकूल रहेगा क्योंकि सूर्य, बुध और शुक्र की शुभ स्थिति आपके परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल और खुशियां लेकर आएगी। 15 जनवरी 2024 से पहले की बात करें तो मंगल की प्रतिकूल स्थिति के कारण आपके परिवार में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, जिससे पारिवारिक माहौल खराब हो सकता है। हालांकि ग्यारहवें भाव में राहु की उपस्थिति आपके परिवार में ज़्यादा दिक्कत नहीं होने देगी।

 Education :

शिक्षा
केतु का अभी शिक्षा भाव में गोचर हो रहा है, ऐसे में कोई भ्रम हो तो दूर कर लें। यह माह विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए बेहतर रहेगा। अगर इस महीने किसी परीक्षा का परिणाम आना है, तो मनचाहा परिणाम मिलने के बेहतर योग हैं, इसलिए बहुत ही ध्यान से पढ़ाई में मन लगाएं और डटकर मेहनत करें। शनि भी अभी शिक्षा भाव को देख रहे हैं, ऐसे में आलस्य के कारण भी आपका समय खराब हो सकता है। इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ ही ध्यान दें। अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो यह माह आपको सकारात्मक परिणाम ही देगा, बस अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें।.

 Health :

स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से इस महीने के शुरुआती कुछ दिनों तक आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि मंगल की स्थिति अनुकूल नहीं है। साथ ही पांचवें भाव में केतु की स्थिति भी आपको मानसिक तनाव दे सकती है, जिसके कारण आप भारी थकान का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा त्वचा संबंधी समस्याएं होने की भी आशंका है। 15 जनवरी 2024 के बाद बुध, शुक्र और सूर्य की अनुकूल स्थिति के कारण आपको बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव होगा। साथ ही राहु की स्थिति भी अनुकूल होगी, जिसके कारण आप किसी भी प्रकार की बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 Remedies :

उपाय
– प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।
– गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
– प्रतिदिन 108 बार “ॐ गुरुवे नमः” का जाप करें।

 Video

 Get Your Free Horoscope

     General :

    मिथुन राशि के जातकों को वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति के एकादश भाव में होने से अनेक सफलताएं प्राप्त होंगी। आर्थिक रूप से यह समय मजबूत होगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी और वैवाहिक संबंध जोड़ने का मौका मिलेगा। शनि महाराज आपके भाग्य के स्वामी होकर भाग्य स्थान में रहकर आपके भाग्य को प्रबल बनाएंगे जिससे आपकी रुकी योजनाएं फिर से चलेंगी। अटके हुए कामों में तेजी आएगी और आप सफलता अर्जित कर पाएंगे। राहु और केतु पूरे वर्ष क्रमश: आपके दशम और चतुर्थ भाव में रहेंगे जो शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी दे सकते हैं। इस वर्ष आपके माता-पिता की स्वास्थ्य समस्याएं परिवार में अशांति का कारण बन सकती हैं। वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल सप्तम भाव में होने से आपके वैवाहिक जीवन और आपके व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। साथ ही, बुध और शुक्र वर्ष की शुरुआत में छठे भाव में होकर खर्चों में तेजी लाएंगे। इस वर्ष स्वास्थ्य पर आपको अच्छा ध्यान देना चाहिए और अपने वित्तीय प्रबंधन को भी सही तरह से संभालना चाहिए।

     Job, Career & Business :

    मिथुन राशि के जातकों के करियर की बात करें तो, इस वर्ष के दौरान ग्रहों की चाल इशारा करती है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के शॉर्टकट लेने से बचना चाहिए। भले ही आप कितनी ही समझदारी दिखाएं, आप हर काम को चुटकी बजाते ही हल करने में सक्षम होंगे फिर भी आपको शॉर्टकट अपनाने से बचना चाहिए क्योंकि यह अल्प समय के लिए तो लाभदायक है लेकिन लंबे समय में आपको मेहनत से ही काम लेना होगा। वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपको अपनी नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी। मार्च के अंत से अप्रैल के अंत के बीच आपको प्रमोशन मिलने की संभावना भी बन सकती है। मई के महीने के बाद से आपके नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्य या दूसरे देश जाने के योग बन सकते हैं। आपके काम में व्यस्तता अधिक रहेगी और आप अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा रहेंगे। इससे आपको लाभ होगा। मिथुन भविष्यफल के अनुसार7 मार्च से 31 मार्च और 18 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच आपको किसी नई नौकरी का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।

    मिथुन राशि वालों के व्यापार के लिए इस वर्ष की शुरुआत मध्यम रहने वाली है। सूर्य, मंगल और बुध, शुक्र के प्रभाव से व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी इसलिए आपको साल की शुरुआत संभलकर करनी होगी। अपने व्यवसायिक साझेदार से भी किसी तरह की झड़प करने से बचें क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यापार को प्रभावित कर सकता है। यह मानकर चलें कि जनवरी से लेकर मार्च तक आपको थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा और धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा क्योंकि इस दौरान चुनौतियां ज्यादा होंगी और आपको उनसे जूझना होगा। लेकिन,अप्रैल के महीने से स्थितियां अच्छी होने लगेंगी। सप्तम भाव के स्वामी का वर्ष की शुरुआत में एकादश भाव में जाना व्यापार से लाभ प्रदान करेगा। 1 मई को बृहस्पति भी द्वादश भाव में चले जाएंगे जो यह दर्शाता है कि आप विदेशी संपर्कों से अपने व्यापार को अच्छी सफलता दिलवा सकते हैं। 31 मार्च से 24 अप्रैल के बीच व्यापार में विशेष उन्नति के योग बनेंगे क्योंकि इस दौरान आपके पास कोई पड़ा अवसर आ सकता है जो आपके व्यापार में वृद्धि लेकर आएगा। इसके बाद 13 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच में व्यापार को लेकर थोड़े सजग रहें और किसी भी तरह के गलत कार्य से बचें क्योंकि उसमें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। दिसंबर का महीना सफलता दिलाने वाला होगा।

     Finance & Wealth :

    आर्थिक जीवन
    वित्तीय प्रबंध की स्थिति का विचार किया जाए तो एकादश भाव में बृहस्पति महाराज उपस्थित रहेंगे और उनके ऊपर नवमेश शनि की दृष्टि होने से वित्तीय तौर पर आप मजबूत बनेंगे। आपको धन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना पड़ेगा क्योंकि आपके पास लगातार धन आता रहेगा और आपको अपने वित्त को संभालने की कोशिश इसलिए पड़ेगी क्योंकि बीच-बीच में आपके खर्चे अचानक से बढ़ जाएंगे। वे खर्चे किसी आवश्यक काम पर ना होकर बेवजह के हो सकते हैं। 1 मई को जब बृहस्पति द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे तो आपके खर्चे बराबर शुरू हो जाएंगे धार्मिक और अन्य शुभ कामों पर भी आपके पैसे खर्च होंगे और जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, आपके खर्चों में तेजी आएगी। हालांकि शनि महाराज आपको धन प्रदान करते रहेंगे फिर भी आपको ध्यान देना होगा। हालांकि, फरवरी से मार्च के बीच किसी तरह का वित्तीय जोखिम लेने से बचकर रहें लेकिन अप्रैल से जून के बीच का समय आपके लिए सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा। वित्तीय तौर पर मजबूती हासिल करके ही रहेंगे।

     Love Life :

    प्रेम जीवन
    इस वर्ष में मिथुन राशि के जातकों के प्रेम संबंधों की शुरुआत बहुत अच्छे से होगी। देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका प्रेम निश्चल बनेगा। आप अपने प्रेम संबंधों में सच्चे और ईमानदार बनेंगे और अपने रिश्ते को निभाने के लिए हर तरह से प्रयासरत नजर आएंगे। आप और आपके प्रियतम के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ेगा और आप अपने रिश्ते को पूरा महत्व भी देंगे। अगस्त से सितंबर का समय आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप और आपके प्रियतम कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाएंगे और एक दूसरे को समय देंगे। एक दूसरे के साथ समय बिताना आपके रिश्ते के लिए बहुत अहम होगा और आप इसी साल यह योजना बना सकते हैं कि अपने प्रियतम को अपना हमसफर बना लें। मार्च के महीने में आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। इस दौरान मर्यादित आचरण करना आवश्यक होगा अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है।

     Marriage Life & Child :

    विवाह एवं संतान
    मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी है। साल की शुरुआत में ही आपका विवाह होने के योग बन सकते हैं। बृहस्पति महाराज की कृपा आपको अपनी पसंद का विवाह भी करवा सकती है क्योंकि आपका विवाह होने के प्रबल योग बनेंगे। यदि आप विवाहित है, तो वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहने वाली है। मंगल और सूर्य आपके सप्तम भाव में रहेंगे। भले ही देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि भी सप्तम भाव पर हो जो रिश्ते को बचाए रखे लेकिन सूर्य और मंगल का सप्तम पर प्रभाव जीवन साथी को कुछ उग्र बनाएगा जिससे बात-बात में वह झगड़ा कर सकते हैं। फरवरी के महीने में आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से उल्टा सीधा बोलने से बचना चाहिए। झगड़े की स्थिति बन सकती है। उसके बाद की परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल होती जाएंगी और आप अपने जीवनसाथी को यह समझाने में सफल रहेंगे कि वैवाहिक जीवन में दोनों ही बराबर महत्वपूर्ण हैं।

    मिथुन राशिफल 2024 के अनुसार यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो वर्ष का पूर्वार्ध इसके लिए अनुकूल रहेगा। जनवरी से लेकर अप्रैल के अंत तक के दौरान आपको अच्छी संतान की प्राप्ति हो सकती है। आपकी संतान ना केवल विद्वान होगी बल्कि आज्ञाकारी भी होगी। जो लोग पहले से ही संतान वाले हैं, उनके लिए भी वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी है। आपकी संतान की प्रगति देखकर आप फूले नहीं समाएंगे लेकिन, जब कुंभ राशि में मंगल का प्रवेश 15 मार्च को होगा तो 15 मार्च से 23 अप्रैल तक आपकी संतान को अपनी शिक्षा में और स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 23 अप्रैल से 1 जून के बीच उनको शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए इस दौरान उनका विशेष ध्यान रखें। 1 जून से 12 जुलाई के बीच का समय उनके क्रोध में बढ़ोतरी करेगा। ऐसी स्थिति में उन्हें संभालने और समझाने की कोशिश करें जिससे कि वह गलत राह पर चलने से बच सकें इसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और वे अपने-अपने क्षेत्र में उत्तम तरक्की करेंगे।

     Family Life :

    पारिवारिक जीवन
    मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष कुछ कठिन चुनौतियां लेकर आने वाला है। चतुर्थ भाव में केतु और दशम भाव में राहु के विराजमान होने के कारण आपके पारिवारिक जीवन में तनाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आपके माता – पिता को स्वास्थ्य समस्याएं भी घेर सकती हैं इसलिए आपको उनका पूरा ध्यान रखना होगा। पारिवारिक सामंजस्य में कमी होने से एक दूसरे पर भरोसा कम होगा और लड़ाई झगड़े की नौबत समय-समय पर आ सकती है। इससे बचने के लिए आपको घरवालों को समझाना होगा। अप्रैल से अगस्त के बीच तो स्थिति अच्छी हो जाएंगी और सब मिलजुल कर रहेंगे लेकिन सितंबर के महीने में फिर से कोई ऐसी बात घर में हो सकती है जो किसी संपत्ति को लेकर हो जिससे फिर से घर में तनाव बढ़ सकता है। भाई – बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। वे आपके व्यापार में भी आपकी मदद करते रहेंगे। आप अपने बड़े भाई – बहनों की बातों को बहुत तवज्जो देंगे और उनकी कही हुई बात का पालन करना पसंद करेंगे और इससे आपको फायदा होगा। लेकिन, 23 अप्रैल को जब मंगल का गोचर आपके दशम भाव में होगा तो वह समय आपकी माता जी के स्वास्थ्य को पीड़ित कर सकता है इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आपका उनसे प्रेम तो रहेगा लेकिन बात-बात में झगड़ा भी हो सकता है।

     Education :

    शिक्षा
    विद्यार्थियों को वर्ष की शुरुआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चौथे भाव में केतु के विराजमान होने से शिक्षा में कुछ व्यवधान भी आ सकते हैं लेकिन बृहस्पति महाराज की कृपा से आप अपनी शिक्षा को लेकर खुशकिस्मत रहेंगे। आप निरंतर प्रयास करेंगे कि अपनी शिक्षा को नए आयाम तक पहुंचाएं और बराबर मेहनत करना जारी रखेंगे। आपकी यही मेहनत आपको सफलता देगी। बृहस्पति आपके अंदर ज्ञान की वृद्धि देंगे तो शनि महाराज आपसे खूब मेहनत भी कराएंगे। लेकिनअप्रैल के बाद से शिक्षा में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। उस समय आपको अपनी एकाग्रता को संभालना होगा। Mithun Rashifal 2024 के अनुसार, इस वर्ष के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करना आवश्यक होगा। आप पसीना बहाएंगे तो ही सफलता प्राप्त कर पाएंगे यानी कि आपको जी तोड़ मेहनत करनी होगी क्योंकि यह साल प्रतियोगी परीक्षा के लिए कठिन समय हो सकता है। अष्टम और नवम भाव के स्वामी शनि महाराज नवम भाव में रहेंगे इसलिए उच्च शिक्षा के लिए यह साल अच्छा होगा। आप अपनी डिग्री पूरी कर पाएंगे, भले ही उसमें कुछ रुकावटें आयें लेकिन आप अपनी शिक्षा को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं। यदि आप बाहर जाकर पढ़ना चाहते हैं तो साल की शुरुआत इसके लिए सबसे अच्छी रहेगी और उसके बाद अगस्त और नवंबर के महीने भी आपको सफलता दिला सकते हैं।

     Health :

    स्वास्थ्य जीवन
    शुक्र और बुध के आपके छठे भाव में तथा सूर्य और मंगल के सप्तम भाव में होने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में बढ़ोतरी हो सकती है। आप अपने रहन-सहन के कारण भी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। राहु और केतु भी चौथे और दसवें भाव को विशेष रूप से प्रभावित करेंगे जिससे छाती में संक्रमण या फेफड़ों की कोई समस्या आपको पीड़ित कर सकती है। आपको इस साल ठंडे गर्म से परहेज करना चाहिए क्योंकि समय-समय पर आपको पेट दर्द की शिकायत का सामना करना पड़ सकता है। 2 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच राशि स्वामी के वक्री अवस्था में होने और 8 फरवरी से 15 मार्च के बीच राशि स्वामी के अस्त होने के कारण स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की आशंका है। इस समय काल में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अच्छी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और बुरी आदतों को तुरंत निकाल दें। किसी भी तरह के व्यसन करने से बचें क्योंकि इस वर्ष उसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। मिथुन भविष्यफल के अनुसार,मई से लेकर अगस्त के बीच स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। आप अपनी दिनचर्या में भी सुधार होते हुए देंखेंगे। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर के महीने में पैरों में दर्द या आंखो में समस्या हो सकती है लेकिन दिसंबर के महीने में इन समस्याओं से भी मुक्ति आपको मिल जाएगी। यह वर्ष स्वास्थ्य के मोर्चे पर उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा इसलिए बेहतर तो यही होगा कि अपने स्वास्थ्य को तवज्जो दें और परहेज के साथ सही खानपान रखें। इससे आपको स्वास्थ्य लाभ होगा।

     Remedies :

    उपाय
    – प्रतिदिन अपने घर के भोजन से पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।
    – प्रत्येक बुधवार को गौ माता को हरा चारा अथवा हरी सब्जियां अथवा साबुत मूंग खिलाएं।
    – आपको प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
    – राहु और केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको घर में यथासंभव श्री चंडी पाठ करना चाहिए।
    – आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन अनार का पौधा लगाएं।
    – किसी भी तरह के कष्ट को दूर करने के लिए श्री गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ करें।

     Video

     Get Your Free Horoscope

      For Horoscope/Kundli Consultation, Please Call us or WhatsApp Us at: +91-8527749889