banner

Know All About capricorn

TODAY HOROSCOPE

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

NAMAKSHAR :

भो, ज, जी, खि, खू, खे, खो, गा, गि

 General :

सामान्य
मकर पृथ्वी तत्व की राशि है और इसका स्वामित्व शनि ग्रह को प्राप्त है। इस राशि जन्मे जातक आमतौर पर अनुशासित होते हैं। इन्हें अपने कार्यों को समय पर पूरा करना पसंद होता है। इनके दृष्टिकोण में रचनात्मकता दिखाई देती है। यात्रा आदि में इनकी विशेष रुचि होती है। ये लोग ज्यादातर विदेश में अच्छी तरक्की करते हैं।
मकर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, यह महीना आपके व्यक्तिगत जीवन और करियर के लिहाज से अनुकूल रहेगा। आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है अर्थात आपको धन लाभ और खर्च दोनों का सामना करना पड़ेगा। शनि आपके दूसरे भाव में आठवें भाव के स्वामी सूर्य और छठे भाव के स्वामी बुध के साथ स्थित होगा। इसके कारण धन कमाने में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने 15 तारीख तक आपको अपने आर्थिक जीवन और करियर आदि के मामले में बहुत अच्छे परिणाम न मिलने की आशंका है। वहीं 15 तारीख के बाद आपके आर्थिक जीवन में सुधार होगा और साथ ही करियर में प्रगति संभव होगी।
चौथे भाव में राहु की उपस्थिति के कारण आपके पारिवारिक खर्च बढ़ सकते हैं और सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है। साथ ही आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर भी खर्च करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि माता जी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।
22 अप्रैल, 2023 तक तीसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति आपके व्यक्तिगत विकास और आर्थिक स्थिति में कुछ बाधाएं उत्पन्न कर सकती है। लेकिन भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। हालांकि दूसरे भाव में स्थित शनि आपको धन कमाने के अवसर प्रदान करेगा और साथ ही कुछ समस्याएं भी दे सकता है।
आइए विस्तार से जानते हैं कि फरवरी का यह महीना आपके दैनिक जीवन के लिए कैसा रहेगा और परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको कैसे परिणाम परिणाम प्राप्त होंगे।

 Job, Career & Business :

करियर-व्यवसाय
मकर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार आपको इस महीने सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे। शनि आपकी चंद्र राशि से दूसरे भाव में और केतु दसवें भाव में मौजूद होगा। महीने के अंत में शनि आपके दूसरे भाव में सूर्य और बुध के साथ स्थित होगा और इस वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो महीने के दूसरे भाग की तुलना में महीने का पहला भाग ज़्यादा फलदायी रहने वाला है।
दसवें भाव में केतु की उपस्थिति होने के कारण, नौकरीपेशा जातक अपने कार्यों को बड़े ही रचनात्मक तरीके से करते दिखाई देंगे। तीसरे भाव में बृहस्पति की उपस्थिति होने के कारण आपको अपने करियर के संबंध में विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। महीने के अंत तक शुभ ग्रह शुक्र की स्थिति अनुकूल भी रहेगी। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस महीने उम्मीद से थोड़ा कम लाभ प्राप्त होने की संभावना है क्योंकि आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।

 Finance & Wealth :

आर्थिक जीवन
मकर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपके लिए धन लाभ के साथ-साथ ख़र्च होने के भी योग बनेंगे। 15 फरवरी 2023 के बाद, दूसरे भाव में शनि सूर्य और बुध के साथ स्थित होगा। साथ ही तीसरे भाव में बृहस्पति मौजूद होगा, जो अचानक से आपके खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं। ऐसे में आप धन की बचत करने में सक्षम नहीं होंगे। इसके अलावा आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपका कीमती सामान या धन खो सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि यात्रा करते समय सतर्क रहें।

 Love & Marriage Life :

प्रेम व वैवाहिक
जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ समस्याओं जैसे कि नोक-झोंक और वाद-विवाद आदि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पांचवें भाव में मंगल स्थित होने के कारण आपके रिश्ते में मतभेद पैदा हो सकते हैं। जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें भी उन्हें अपने जीवन साथी के साथ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप शादी करने की योजना बना रहे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि फिलहाल के लिए अपनी योजना को डाल दें।

 Family Life :

पारिवारिक जीवन
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपको अपने पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है चूंकि अधिकांश ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं है जैसे कि शनि सूर्य और बुध के साथ दूसरे भाव में स्थित है। इसके कारण परिवारजनों के बीच किसी संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है।
इसके अलावा, तीसरे भाव में बृहस्पति और चौथे भाव में राहु की उपस्थिति भी आपके परिवार में समस्याएं बढ़ा सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि शांति का परिचय दें और जितना हो सके विनम्रता के साथ मुद्दों को हल करने की कोशिश करें।

 Education :

शिक्षा
मकर राशि के विद्यार्थियों को इस माह उनकी मेहनत का फल मिलेगा। आपका ध्यान भी पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप बाहरी चीज़ों जैसे सोशल मीडिया और दोस्तों पर समय कम खर्च करेंगे। इस माह आप स्पोर्ट्स आदि में भी मन लगाएंगे, जिससे आपको लाभ के साथ ताज़गी का भी अहसास होगा। आप जिस भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जाएं और ओवर कॉन्फिडेंट न रहें। इस माह आपको आपकी रिसर्च में भी अधिक फायदा होगा। यही रिसर्च आपके इनकम का सोर्स भी बनेगी।.

 Health :

स्वास्थ्य जीवन
सेहत के लिहाज से, आपको इस महीने किसी भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि शनि चंद्र राशि से दूसरे भाव में स्थित है। 15 फरवरी 2023 से सूर्य और बुध आपकी चंद्र राशि से दूसरे भाव में स्थित होंगे। साथ ही तीसरे भाव में बृहस्पति और चौथे भाव में राहु उपस्थित होंगे, जिसके कारण आपके बड़ों, विशेष रूप से माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
फरवरी के पहले भाग यानी कि 1 से लेकर 15 फरवरी तक की बात करें तो आप मानसिक तनाव और घबराहट जैसी समस्या का शिकार हो सकते हैं। वहीं 15 फरवरी 2023 के बाद आपको बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव होगा।

 Remedies :

उपाय
प्रतिदिन 108 बार “ॐ मन्दाय नमः” का पाठ करें।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का जाप करें.
शनिवार के दिन गाय को भोजन कराएं।

 Video

 Get Your Personal Horoscope

     General :

    मकर राशिफल 2023 (Makar Rashifal 2023) के अनुसार आपकी राशि के स्वामी शनि देव हैं जो आपके दूसरे भाव के भी स्वामी हैं। वह वर्ष 2023 की शुरुआत में आपकी ही राशि मकर में विराजमान रहेंगे और उनके साथ शुक्र ग्रह की युति होगी लेकिन 17 जनवरी 2023 को वह आपके दूसरे अर्थात धन भाव में प्रवेश कर जाएंगे और पूरे वर्ष वहीं पर बने रहेंगे। शनि महाराज की यह ग्रह चाल आपके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यही आपके सबसे महत्वपूर्ण ग्रह हैं। 17 जून से लेकर 4 नवंबर तक शनि महाराज इस राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे तथा वर्ष की शुरुआत में 30 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक अस्त अवस्था में रहेंगे। शनि जब आपके दूसरे भाव में बैठे होंगे तो वहां से आपके चतुर्थ भाव, अष्टम भाव और एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे जिस कारण से यह सभी भाव इस वर्ष विशेष रूप से प्रभाव देने वाले भाव रहेंगे।

    एक अन्य अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ ग्रह देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत में आप के तीसरे भाव में रहेंगे जो कि आप के तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी हैं और 22 अप्रैल को आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश कर जाएंगे। यहां से वह आपके अष्टम भाव, दशम भाव और द्वादश भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे। इस प्रकार शनि और बृहस्पति के दोहरे गोचर के कारण जनवरी के मध्य से 22 अप्रैल तक आपका एकादश भाव और 22 अप्रैल 2023 के बाद आपका चतुर्थ भाव और अष्टम भाव मुख्य रूप से प्रभावित रहेंगे।

     Job, Career & Business :

    करियर-व्यवसाय
    वैदिक ज्योतिष पर आधारित मकर 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष मकर राशि के जातकों को अपने करियर में बहुत ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। क्योंकि आपके दशम भाव में केतु महाराज विराजमान रहेंगे। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि काम में आपका मन नहीं लग रहा है, या आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिल रहा है, और अगर आपके दिमाग में नौकरी छोड़ने का विचार आ रहा है तो ऐसा बिल्कुल ना करें, और अपनी तरफ से लगातार प्रयास करते रहें। मई के महीना और उसके बाद नवंबर के महीने में आपका किसी अच्छी जगह स्थानांतरण हो सकता। अप्रैल के महीने में नौकरी छूटने की स्थिति बन सकती है, लेकिन दूसरी नौकरी मिल जाएगी आवेदन करते रहे इस प्रकार उतार-चढ़ाव के बीच आप आगे बढ़ेंगे।

     Finance & Wealth :

    आर्थिक जीवन
    मकर वित्तीय राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मकर राशि के जातकों को वित्तीय तौर पर थोड़ा ध्यान से चलना चाहिए वर्ष की शुरुआत में खर्चे बने रहेंगे क्योंकि सूर्य बुध द्वादश भाव में रहेंगे वित्तीय संतुलन को साधने की कोशिश करेंगे तो सफल हो पाएंगे नहीं तो आपको वित्तीय संतुलन का सामना करना पड़ेगा राहु और केतु 30 अक्टूबर तक क्रमशः आपके चतुर्थ और दशम भाव में विराजमान रहेंगे इस कारण से आपको अपनी नौकरी में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा जिसका असर आपके वित्तीय स्तर पर पड़ेगा और आपको भी पिए समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन बीच-बीच में आपको उत्तम सफलता भी मिलेगी अर्थात यह वर्ष संतुलन बनाने पर विशेष ध्यान देने के लिए इंगित कर रहा है।

     Love & Women :

    प्रेम जीवन
    मकर प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में मकर राशि के लोग प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि मंगल महाराज वक्री अवस्था में पंचम भाव में होकर आपके प्यार भरे दिल को तोड़ने का काम कर सकते हैं यदि इस दौरान आप अपने प्रियतम को ठीक से समझ नहीं पाए तो उनके गुस्से का शिकार होंगे उनकी नाराजगी झेलनी पड़ेगी और आपका रिश्ता भी टूट सकता है इसलिए थोड़ी सावधानी रखें लेकिन फरवरी से लेकर मई के दौरान आपके प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे जिनसे आप प्रेम करते हैं उनसे आपकी नज़दीकियां बढ़ेंगी रोमांस के अवसर मिलेंगे एक दूसरे के साथ भविष्य के सपने सजाएंगे एक दूसरे से अपने दिल की बातें साझा करेंगे और एक दूसरे के बहुत निकट आएंगे इस वर्ष विशेष रूप से आपको जनवरी और जुलाई से अगस्त के बीच सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इस दौरान आपका तनाव बढ़ेगा और इसके टूटने की संभावना भी रहेगी। जून का महीना और अगस्त से अक्टूबर के बीच आपकी लव मैरिज होने की संभावना भी बन सकती है यानी कि आप जिन्हें प्रेम करते हैं उनसे आपका विवाह हो सकता है। जो लोग अभी तक अकेले हैं उन्हें इस वर्ष कोई अच्छा साथी मिल सकता है।

     Marriage Life & Child :

    विवाह एवं संतान
    मकर विवाह राशिफल 2023 के अनुसार वर्ष 2023 में वैवाहिक जीवन बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना है वर्ष की शुरुआत में शनि और शुक्र की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर रहने से दांपत्य जीवन में प्रेम और आकर्षण की स्थिति रहेगी एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का भाव आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा और प्रगाढ़ता देगा 22 अप्रैल तक देव गुरु बृहस्पति आप के तीसरे भाव में मीन राशि में रहकर पूर्ण पंचम दृष्टि से आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसकी वजह से दांपत्य जीवन में किसी भी तरह की समस्या आने की संभावना बहुत कम होगी और आप अपने दांपत्य जीवन का आनंद लेंगे वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और कोई शुभ कार्य संपन्न होंगे हालांकि 22 अप्रैल के बाद सूर्य बृहस्पति और राहु तीनों आपके चतुर्थ भाव में होंगे और मई से अगस्त के बीच आपको गुरु चांडाल दोष का प्रभाव मिलेगा जो पारिवारिक शांति को भंग करेगा और उसका प्रभाव आपके दांपत्य जीवन पर भी पड़ेगा जिस में तनाव की स्थिति रहेगी इस वर्ष आपको मई से जून के बीच विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि 10 मई को मंगल आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे इस दौरान आपके जीवन साथी से लड़ाई झगड़े होने की स्थिति बन सकती है उसके बाद 1 जुलाई को सिंह राशि में मंगल का गोचर 18 अगस्त तक रहेगा इस दौरान ससुराल पक्ष से भी कहासुनी होने की संभावना बन सकती है इस दौरान सावधानी बरतें उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होगा। नवंबर और दिसंबर के महीने समस्याओं में कमी लेकर आएंगे और आप अपने दांपत्य जीवन में राहत महसूस करेंगे।

     Family Life :

    पारिवारिक जीवन
    मकर पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार मकर राशि के जातक पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस कर सकते हैं क्योंकि इस पूरे वर्ष राहु आप के चौथे भाव में विराजमान रहेंगे और वर्ष की शुरुआत में शनि प्रथम भाव में होंगे इस दौरान पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा लेकिन 17 जनवरी को शनि के द्वितीय भाव में आने से कुटुंब में कुछ कहासुनी हो सकती है हालांकि आप अपनी समझदारी से उन समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे लेकिन वहां से शनि की दृष्टि के चतुर्थ भाव पर भी पड़ेगी जहां पर राहु पहले से ही विराजमान है और 22 अप्रैल को बृहस्पति भी आ जाएंगे और उसी समय में सूर्य बिछड़ता में होंगे यह समय आपके पारिवारिक जीवन में ज्यादा तनाव का हो सकता है इस दौरान माताजी के स्वास्थ्य का भी थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता होगी हालांकि इस वर्ष आपको अपने भाई बहनों का सहयोग मिलता रहेगा में आपको मदद देंगे अप्रैल और अक्टूबर के दौरान अपने पिताजी से अपने संबंधों पर ध्यान दें और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

     Education :

    शिक्षा
    मकर शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए उत्तम सेना की प्राप्ति होगी वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर जरूर होगी क्योंकि वक्री मंगल पंचम भाव में बैठकर पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करेंगे और आपकी एकाग्रता में कमी आने के कारण आप पढ़ाई को समय नहीं दे पाएंगे जिससे आपको मनचाहे प्रणाम मिलने में परेशानी होगी लेकिन फरवरी से अप्रैल के बीच और उसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच का समय अति उत्तम रहेगा दिसंबर के महीने में भी पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलने के योग बनेंगे यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आपके लिए जनवरी फरवरी जून 4 अक्टूबर के महीने में उत्तम सफलता के योग बना रहे हैं इस वर्ष पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है इसलिए इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहे आप को सफलता मिल सकती है उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी वर्ष बहुत कुछ प्रदान करने वाला है नवंबर दिसंबर में कुछ परेशानियां होंगी लेकिन उससे पूर्व का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा विशेष रुप से जून और अक्टूबर के महीने आपको उत्तम सफलता प्रदान करेंगे।

     Health :

    स्वास्थ्य जीवन
    मकर राशिफल 2023 (Makar Rashifal 2023) आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए संकेत कर रहा है इस वर्ष आपको ह्रदय से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है इसके अतिरिक्त वक्षस्थल अर्थात छाती में जकड़न जलन फेफड़ों का संक्रमण आदि कोई समस्या आपको पूरे वर्ष परेशान कर सकती है वर्ष के अंतिम 2 महीने बहुत हद तक आपको स्वास्थ्य समस्याओं में कमी लेकर आएंगे लेकिन कब तक आपको पल प्रतिपल अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा ऐसा नहीं है कि आप पूरे वर्ष ही बीमार रहेंगे लेकिन इन सभी समस्याओं की संभावना बनी रहेगी जो हमने आपको ऊपर बताए हैं क्योंकि चतुर्थ भाव बहुत बुरी तरह से पीड़ित रहने वाला है इन सभी समस्याओं से बचने के लिए मौसम के अनुसार अपना आचार विचार रखें अपना खानपान भी सुधारें सुबह की सैर या साइकिल चलाने की आदत जरूर डालें क्योंकि इसी से आप तंदुरुस्त बने रह पाएंगे।

     Remedies :

    उपाय
    प्रत्येक शनिवार को श्री शनि चालीसा का पाठ करें।
    महाराज दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
    शनिवार के दिन व्रत भी रख सकते हैं।
    अपनी राशि के स्वामी श्री शनिदेव जी के किसी भी मंत्र का निरंतर जाप करें।
    गौमाता को हरा चारा और थोड़ा सा गुड़ खिलाएं तथा चीटियों को आटा डालें।
    आर्थिक समस्या से परेशान है तो मंदिर की सीढ़ियों पर सुबह-सुबह साफ सफाई का काम करें।
    इसके अतिरिक्त उत्तम गुणवत्ता का नीलम रत्न धारण करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा।
    स्वास्थ्य उत्तम न हो तो शनिवार के दिन उड़द की दाल के पकोड़े सरसों के तेल में तल पर गरीबों को खिलाएं।

     Video

     Get Your Personal Horoscope

      For Horoscope/Kundli Consultation, Please Call us or WhatsApp Us at: +91-8527749889